एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) जैसी एक्ट्रेस को फिल्मों में लाने वाले प्रोड्यूसर सलीम अख्तर (Salim Akhtar) को लेकर बूरी खबर आ रही है. 8 अप्रैल को सलीम अख्तर का निधन हो गया है. उनको आज यानी 9 अप्रैल को अंतिम विदाई दी जाएगी. कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में प्रोड्यूसर ने आखिरी सांस ली है. सलीम अख्तर (Salim Akhtar) ने रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की पहली फिल्म राजा की आएगी बारात को प्रोड्यूस किया था और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की डेब्यू मूवी ‘चांद सा रोशन चेहरा’ सलीम ने ही डायरेक्ट की थी.

कब होगा अंतिम संस्कार?

बता दें सलीम अख्तर (Salim Akhtar) की फैमिली में पत्नी शमा अख्तर और बेटा समद अख्तर हैं. आज यानी 9 अप्रैल दोपहर 1:30 बजे जोहर की नमाज के बाद सलीम को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. सलीम अख्तर (Salim Akhtar) की अंतिम विदाई में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सेलेब्स भी शामिल होंगे.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार

इंडस्ट्री में सलीम अख्तर (Salim Akhtar) अपने सीधे-साधे व्यवहार के लिए काफी पसंद किए जाते थे. वो बेहतरीन फिल्म मेकर थे. एक रिपोर्ट के अनुसार वो पिछले कुछ दिनों से वेंटिलेटर पर थे और जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे थे. इसके बाद उन्होंने कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दुनिया को अलविदा कह दिया है.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

फिल्म प्रोड्यूसर सलीम अख्तर (Salim Akhtar) के निधन से इंडस्ट्री में भी शोक का माहौल है. उनके फैंस भी इस खबर से पूरी तरह टूट गए हैं. सलीम अख्तर (Salim Akhtar) ने बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मों का निर्माण किया है. इनमें ‘चोरों की बारात’, ‘कयामत’, ‘लोहा’, ‘बटवारा’, ‘फूल और अंगारे’, ‘बाजी’, ‘इज्जत’ और ‘बादल’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इनकी फिल्मों में आमिर खान और बॉबी देओल भी काम कर चुके हैं.