रायपुर. एन. माही फिल्म्स के बैनर तले बनी छत्तीसगढ़ी फिल्म ”मोर जोड़ीदार” सिनेमाघरों में प्रदर्शन के लिए तैयार है. फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के दर्शकों के लिए यह फिल्म अब तक की सबसे बेहतरीन व अनूठी फिल्म होगी. जो सभी वर्ग के दर्शकों को पसंद आएगी. फिल्म के निर्माता मोहित साहू ने बताया कि इस फिल्म के मुख्य कलाकार मन कुरैशी, दिलेश साहू, अनोखी, माही खान, क्रांति दीक्षित, रजनीश झांझी, सरला सेन, शैलेन्द्र भट्ट आदि हैं. फिल्म का निर्देशन भूपेन्द्र चंदनिया ने किया है. कैमरामेन सिद्धार्थ राजपूत, कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय, गीतकार मुन्ना  कौशल सेन, संगीतकार सुनील सोनी, मेकअप मैन विलास राऊत हैं. इस फिल्म में खास  बात यह है कि दिलेश साहू जहां बतौर हीरो डेब्यू करेंगे वहीं क्रांति दीक्षित विलेन की भूमिका  में पहली बार पर्दे पर आएंगे. फिल्म में सात गाने हैं जो काफी कर्णप्रिय बनाये गए  हैं, फिल्म के निर्माताओं ने उम्मीद जताई कि फिल्म का म्यूजिक रिलीज़ होते ही लोगों की जुबान पर चढ़ जाएगा. फिल्म की खास बात ये है कि इसकी शूटिंग छत्तीसगढ़ के विभिन्न लोकेशन के अलावा नेपाल की बेहतरीन वादियों में की गई है.