खुशबू ठाकरे, रायपुर। रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म मर्दानी -2 सिनेमा घरों में रिलीज हो गई है. मर्दानी -2 का इस समय रिलीज होना बेहद जरुरी है. जहां एक ओर भारत में निरंतर रेप की घटनाएँ बढ़ रही है, वहीं सरकार उन्नाव और निर्भया के दुष्कर्मियों को सजा देने में देरी कर रही है. ये फिल्म इस पर कटाक्ष करती दिखाई देती है. पूरी फिल्म में रानी मुखर्जी की दमदार एक्टिंग दिखाई देती है.
कहानी की शुरुवात शिवानी शिवाजी राव (रानी मुखर्जी) का तबादला राजस्थान के कोटा शहर में होता है. जैसे ही वह यहां का चार्ज संभालती है. उसका सामना एक ऐसे आरोपी से पड़ता है, जो लड़कियों का बलात्कार कर उनकी बेदर्दी से हत्या कर देता है. फिल्म के कुछ सीन देखने में इतने रियल लगते हैं कि आपके रोंगटे खड़े कर देते हैं. कोटा शहर में जहां बच्चे भविष्य के उज्ज्वल सपने लेकर UPSC की पढ़ाई करने आते हैं. वहाँ ऐसी घटना का होना लोगों में भय पैदा कर देता है. शिवानी के लिए आरोपी को पकड़ना एक चैलेंज बन जाता है. वह प्रेस कॉफ्रेंस में ऐलान करती है कि वह बलात्कारी का कॉलर पकड़कर घसीटते हुए उसे थाने लाएगी. इस फिल्म में रेपिस्ट बने विशाल जेठवा ने बेहतरीन अदाकारी की है.
फिल्म में निभाए गये रेपिस्ट के किरदार में विशाल ने जान डाल दी है. उसने एक ऐसे मानसिक विकृति के शिकार व्यक्ति का रोल किया है, जो महिलाओं के प्रति घृणा का भाव रखता है और उन्हें प्रताड़ित करने में उसे सुकून मिलता है. क्या शिवानी इस बलात्कारी को पकड़ पाती है ? ये देखने के लिए आपकों फिल्म देखने के लिए थियेटर जाना होगा. यह फिल्म महिलाओं के अस्तित्व के सवाल पर भी प्रहार करती है. निर्देशक गोपी पुथरान की ये फिल्म में दर्शाये गये थ्रिलर पार्ट आपकी सांस रोकने को लिए काफी है. फिल्म की लेंथ ही फिल्म का प्लस पॉइंट है.
फिल्म के सभी किरदारों ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है. मेरा मानना है कि आपकों ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए. रानी मुखर्जी,विशाल जेठवा,राजेश शर्मा,श्रुति बापना,जिशु सेनगुप्ता,दीपिका अमीन जैसे कलाकारों की आपकों दमदार एक्टिंग देखने को मिलेंगी. फिल्म का फस्ट हॉफ और सेकेन्ड हॉफ दोनों ही जोरदार है. यह 2014 में आई ‘मर्दानी’ फिल्म का ही सीक्वल है. फिल्म में एक्शन के साथ खूब सारा थ्रिलर और सस्पेन्स है. अगर आप रानी मुखर्जी की एक्टिंग के फैन है तो ये फिल्म आपको जरूर देखनी चाहिए.