साल 2019 में आई मलयालम फिल्म लुसिफर (Lucifer) का दूसरा पार्ट एल 2: एम्पुरान (L2: Empuraan) अब रिलीज हो गया है. मोहनलाल की इस फिल्म का डायरेक्शन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है.

एल 2: एम्पुरान (L2: Empuraan) में कहानी की शुरूआत साल 2002 में सांप्रदायिक हिंसा में जीवित रह गए बच्चे किशोर के साथ होती है. वहां से कहानी केरल आती है. केरल के मुख्यमंत्री के रूप में जतिन रामदास के निराशाजनक कार्यकाल के पांच साल बाद एक नई राजनीतिक ताकत उभर रही है. वहीं लुसिफर अब कुरैशी अब्रराम (मोहनलाल) के तौर पर विदेश में अपना बड़ा नेटवर्क बना चुके हैं, लेकिन वो ड्रग्स के धंधे के खिलाफ है. वह अपने प्रतिद्वंद्वी माफिया सरगना कवुगा को मार देते हैं और खुद के मारे जाने का षड्यंत्र रचते हैं. उधर, जतिन अपनी नई पार्टी बनाने का ऐलान करता है और बाबा बजरंगी (अभिमन्यु सिंह) के साथ गठजोड़ करता है. केरल में बिगड़ते राजनीतिक माहौल की खबर मिलने पर लूसिफर वापस केरल लौटता है.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

डायरेक्शन और सिनेमेटोग्राफी

बता दें कि लुसिफर (Lucifer) की तुलना में एल 2: एम्पुरान (L2: Empuraan) का लेवल काफी बड़ा है, लेकिन कहानी में कसावट की कमी है. मुली गोपी द्वारा लिखित कहानी सीक्कल को लेकर अपेक्षित गहराई प्रदान करने में असफल रही हैं. शुरुआत काफी धीमी गति से होती है, फिर मोहनलाल की स्टाइलिश एंट्री के बाद कहानी में थोड़ा गति आती है. कहानी कुरैशी, कबुगा के बीच रंजिश, चीनी ड्रग गिरोह और ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआई6 और केरल की राजनीतिक घटनाक्रम के बीच घूम रही है. जब तक आप एक मुद्दा समझते हैं कहानी तेजी से दूसरी ओर चली जाती है. फिल्म की टाइमिंग भी काफी ज्यादा है. हालांकि फिल्म के कई विजुअल्स और सिनेमैटोग्राफी शानदार हैं. अगर आपने मूल फिल्म लुसिफर (Lucifer) नहीं देखी है, तो सीक्वल के किरदारों को समझने में दिक्कत आएगी.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

परफॉर्मेस

फिल्म में लुसिफर (Lucifer) यानी मोहनलाल की एंट्री फिल्म शुरु होने के करीब एक घंटे बाद होती है. वह अपने चिरपरिचित अंदाज में नजर आते हैं. पृथ्वीराज सुकुमारन के हिस्से में इस बार भी एक्शन सीन आए हैं, उनका फोकस इस बार कहानी पर कम फिल्म को हॉलीवुड स्टाइल में बनाने का ज्यादा दिख रहा है. दी गई भूमिका में वह प्रभाव छोड़ती है, लेकिन उनकी बेटी के पात्र को इस बार सतही तौर पर दिखाया गया है. टोविनो थामस के पात्र को भी समुचित तरीके से गढ़ा नहीं गया है.