Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बेहद पॉपुलर शो है. इससे जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. जिसे जानकर फैंस काफी खुश हो जाएंगे. Tv show के साथ अब मेकर्स ने इस पर फिल्म बनाने का निर्णय किया है, यह जानकारी खुद शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान दी है. असीत कुमार मोदी ने बताया कि इस शो पर अब वह फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये एक एनिमेटेड फिल्म होगी, जिसमें वो सबकुछ होगा जिसे ऑडियंस देखना चाहती है. उन्होंने कहा की ये फैसला जनता के प्यार को देखते हुए लिया गया है. अब दर्शक इसे सिर्फ टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी और यूट्यूब पर भी देख सकेंगे. फिल्म को शो की तरह ही बनाने का प्लान है, जो लोगों को खूब हंसाएगी और मनोरंजन से भरपूर होगी. इसको लेकर काम जल्दी शुरू किया जाएगा.
कई लोगों ने छोड़ा शो
बता दें TV पर Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah बहुत पुराना और लोकप्रिय सीरियल रहा है, आज भी दर्शकों को सीरियल छोड़ कर जा चुके कलाकारों के वापस आने का इंतजार है. दया बेन के जाने के बाद तारक मेहता, अंजली भाभी और टप्पू के जाने के बीच यह दर्शकों को उत्साहित करने वाली खबर है कि सीरियल के बचे हुए किरदार अब फिल्म में नजर आने वाले हैं.
लेकिन इन सब के बीच अब सवाल ये भी है कि क्या फिल्म को दर्शक अपने पुराने कलाकारों (दिशा वकानी, शैलेश लोढ़ा) के बिना देखना पसंद करेंगे ? या फिर मेकर्स ने इस सभी को वापस शो से जोड़ने के लिए यह नई ट्रिक अपनाई है. बहरहाल बात चाहे जो भी हो मेकर्स की यह पहल जानकर फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक