दिल्ली. मानव इतिहास में पहली बार ऐसा कुछ होने वाला है, जिसके बारे में शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. रूस अब अंतरिक्ष में एक फिल्म बनाने जा रहा है. ऐसा करके रूस अमेरिका जैसे देश को अंतरिक्ष क्षेत्र में पीछे छोड़ने की कोशिश कर रहा है. फिल्म की शूटिंग अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में होगी, मंगलवार को इसके लिए अभिनेत्री सहित पूरे दल को रवाना किया जाएगा.

बता दें कि अगर ये मिशन सक्सेसफुल हुआ, तो रूसी चालक दल हॉलीवुड के उस प्रोजेक्ट से आगे निकल जाएंगे, जिसकी घोषणा इस साल के शुरू में की गई थी. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा और एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने अभिनेता टॉम क्रूज के साथ एक प्रोजेक्ट पर काम करने का ऐलान किया था. जिसकी शूटिंग स्पेस में की जानी थी. लेकिन फिर बाद में इसपर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी.

वहीं, रूस 37 साल की अभिनेत्री Yulia Peresild और 38 साल के डायरेक्टर Klim Shipenko को पूर्व सोवियत कजाकिस्तान के बैकोनूर कोस्मोड्रोम से रवाना कर सकता है. ये लोग अनुभवी अंतरिक्ष यात्री Anton Shkaplerov के नेतृत्व में स्पेस की यात्रा करने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें – Bigg Boss 15 : अफसाना खान ने किया खुलासा, अपनी शादी छोड़कर शो में आईं सिंगर, एंट्री से पहले आया था पैनिक अटैक …

ये है फिल्म का नाम और कहानी ?

चालक दल 12 दिन के मिशन के लिए सोयूज एमएस -19 अंतरिक्ष यान से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना होगा. जिस फिल्म की शूटिंग की जाएगी, उसका नाम ‘द चैलेंज’ है. यहां फिल्म के अलग-अलग सीन फिल्माएं जाएंगे. फिल्म में एक महिला डॉक्टर की कहानी दिखाई जाएगी, जो अंतरिक्ष यात्री को बचाने के लिए आईएसएस जाती है.

वहीं, इस कहानी के बारे में रूस की अंतरिक्ष एजेंसी Roscosmos ने जानकारी दी थी. फ्लाइट सूट पहने डायरेक्टर शिपेंको ने सोमवार को एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म को ‘एक प्रयोग’ बताया था.

Read more : 13th Round OF India-China Corps Commander Talks To Begin Next Week 

इस दिन लौटेगा चालक दल ?

शिपेंको और पेरसिल्ड के 17 अक्टूबर को अंतरिक्ष यात्री Oleg Novitsky के साथ एक कैप्सूल में पृथ्वी पर लौटने की उम्मीद है, जो पिछले 6 महीनों से आईएसएस पर ही हैं. यह लॉन्च ऐसे समय में हो रहा है, जब रूस की अंतरिक्ष इंडस्ट्री चुनौतीपूर्ण समय का सामना कर रही है. सरकार देश में सबसे ज्यादा प्राथमिकता सैन्य खर्च को दे रही है.