फिल्मकार महेश भट्‌ट के भाई और ऐक्ट्रेस पूजा-आलिया भट्‌ट के चाचा व फिल्ममेकर विक्रम भट्ट को मुंबई-राजस्थान पुलिस ने रविवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी उनकी साली के घर से हुई। विक्रम पर उदयपुर के एक व्यापारी से ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। अब राजस्थान पुलिस उन्हें अपने साथ उदयपुर ले जाने के लिए बांद्रा कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए अप्लाई करेगी ताकि वो उन्हें आगे की पूछताछ के लिए उदयपुर ले जा सकें।

उनके साथ में उनकी पत्नी और छह अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्हें 8 दिसंबर तक उदयपुर पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया है और बिना अनुमति के विदेश यात्रा करने पर रोक लगा दी गई है।

क्या है पूरा मामला ?

‘ईटाइम्स’ के मुताबिक, मामला तब शुरू हुआ जब इंदिरा आईवीएफ अस्पताल के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें एक फिल्म प्रोजेक्ट में 30 करोड़ से ज्यादा पैसे लगाने के लिए राजी किया गया था। कथित तौर पर उनसे वादा किया गया था कि मुनाफा 200 करोड़ रुपये तक मिल जाएगा। करीब 20 दिन पहले ही विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी और छह अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। यह एफआईआर भूपालपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई थी।

एफआईआर में क्या लिखा है ?

एफआईआर के अनुसार, विक्रम भट्ट, डॉ. मुर्डिया की दिवंगत पत्नी पर एक बायोपिक बनाने के लिए राजी हो गए और उनसे कहा कि वह सारा काम संभालेंगे। बताया जा रहा है कि जैसे फिल्म के प्रोडक्शन का काम आगे बढ़ा, तो विक्रम भट्ट ने कथित तौर पर पैसे मांगे और कहा कि उनकी पत्नी और बेटी इसमें सहयोगी के तौर पर शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए श्वेतांबरी भट्ट के नाम से वीएसबी एलएलपी नाम की एक कंपनी रजिस्टर कराई गई थी।

विक्रम भट्ट ने आरोपों को बताया मनगढ़ंत

डॉ. मुर्डिया ने सबसे पहले दिनेश कटारिया से मदद मांगी थी और कटारिया की सलाह पर उन्होंने 25 अप्रैल 2023 को मुंबई के वृंदावन स्टूडियो में विक्रम भट्ट से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने बायोपिक बनाने पर चर्चा की। ‘तुमको मेरी कसम’ नाम से मार्च 2025 में फिल्म रिलीज की गई, जिसमें ईशा देओल और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आए थे। इसके बाद नवंबर में विक्रम भट्ट ने ‘एनडीटीवी’ से बातचीत में इन आरोपों से इनकार किया था। उन्होंने कहा था, ‘मैंने एफआईआर पढ़ी है और मेरे विचार से यह भ्रामक है। पुलिस पूरी तरह से गुमराह हो गई है क्योंकि एफआईआर में लिखी बातें बिल्कुल गलत हैं। जाहिर है कि उन्होंने कुछ मनगढ़ंत और जाली दस्तावेज बनाए होंगे। मुझे ठीक-ठीक नहीं पता कि क्या, लेकिन जरूर कुछ ऐसा होगा, जिसका इस्तेमाल उन्होंने पुलिस को यकीन दिलाने के लिए किया होगा।’

विक्रम भट्ट ने किया यह दावा

विक्रम भट्ट ने यह भी दावा किया था कि डॉ. मुर्डिया ने अचानक ‘विराट’ नाम की एक और फिल्म का प्रोडक्शन रोक दिया और इसमें शामिल तकनीशियनों को पेमेंट नहीं की। मामले की जांच अभी जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m