नोएडा. मोहब्ब्त में अपने मुल्क की सरहद पार करने वाली दो प्रेम दिवानी सीमा हैदर और अंजू पर फिल्में बनाने का ऐलान हो गया है. फिल्मों का टाइटल भी फाइनल हो गया है. यह घोषणा सीमा हैदर को रोल ऑफर करने वाले प्रॉड्यूसर अमित जानी ने की है.
अमित जानी फायरफॉक्स फिल्म प्रोडक्शन कंपनी पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान की गई अंजू के ऊपर फिल्म बना रहे हैं. इसकी घोषणा प्रोडक्शन कंपनी ने की है. अंजू के ऊपर जो फिल्म बनाई जा रही है, उसका नाम “मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है” होगा. अंजू वैसे तो शादीशुदा है. उसके बावजूद भी अपने 2 बच्चों और पति को छोड़कर भारत से पाकिस्तान भाग गई. अंजू मध्य प्रदेश की रहने वाली है, लेकिन राजस्थान के अलवर में वह नौकरी करती थी. अब अंजू की लव स्टोरी के ऊपर फिल्म बनेगी. इसका टाइटल खरीद लिया गया है.
इसे भी पढ़ें – तो क्या लोकसभा चुनाव लड़ेगी सीमा हैदर ?
सीमा और सचिन पर इस नाम से बनेगी फिल्म
बता दें कि नूपुर शर्मा के समर्थन की वजह से उदयपुर में कत्ल किए गए कन्हैयालाल पर जानी फायरफॉक्स के बैनर तले ‘A Tailor murder story’ फिल्म बन रही है. प्रोड्यूसर अमित जानी ने इसी फिल्म में सीमा हैदर को रॉ एजेंट का किरदार ऑफर किया है. इसके अलावा वह सीमा और सचिन मीणा की प्रेम कहानी पर भी फिल्म बनाने का प्लान बना चुके हैं. इसका नाम ‘कराची टू नोएडा’ होगा.
इसे भी पढ़ें – Seema Haider को लेकर पुलिस की जांच पूरी, जानिए अब सीमा हैदर पाकिस्तान जाएगी या जेल…
प्रॉड्यूसर अमित जानी को मिली जान से मारने की धमकी
बता दें कि पाकिस्तान से आई सीमा हैदर को अपनी फिल्म में काम देने पर निर्माता अमित जानी को जान से मारने की धमकी मिली है. अमित जानी ने मेरठ और नोएडा पुलिस से शिकायत की है. रविवार को फिल्म निर्माता अमित जानी ने आरोप लगाया कि मोनू मानेसर के नाम से उनके पास व्हाट्सएप पर कॉल आई है. जिसमें उनसे कहा है कि यदि सीमा हैदर को उसने अपनी फिल्म में काम दिया तो जान से मार देगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक