वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की हॉरर सीरीज फाइनल डेस्टिनेशन : ब्लडलाइन्स (Final Destination Bloodlines) अपनी छठी फिल्म के साथ वापस आ गई है. ये फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों और IMAX में 16 मई 2025 को रिलीज होने वाली है. फाइनल डेस्टिनेशन : ब्लडलाइन्स (Final Destination Bloodlines) सालों पहले हुई दर्दनाक ग्लास-बॉटल डिस्को में हुई कई मौतों से जुड़ा है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है.

खौफनाक है फाइनल डेस्टिनेशन : ब्लडलाइन्स का ट्रेलर

इस फिल्म की कहानी कॉलेज की स्टूडेंट स्टेफनी पर आधारित है, जिसका किरदार कैटलिन सांता जुआना (Kaitlyn Santa Juana) ने निभाया है, जिसे अजीबोगरीब बुरे सपने आते हैं. फिल्म का किरदार स्टेफनी एक ऐसे व्यक्ति को खोजने के लिए गर लौटती है, जो उसे भागने में मदद कर सकता है, क्योंकि वह अपने पूरे परिवार को मौत से बचाना चाहती है. वह सालों पहले ग्लास-बॉटल डिस्को में हुई मौतों से जुड़ती है, जिसमें उसकी दादी भी शामिल थीं.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

फाइनल डेस्टिनेशन : ब्लडलाइन्स (Final Destination Bloodlines) का ट्रेलर का मुख्य आकर्षण एक्टर टोनी टॉड (Tony Todd) हैं. साल 2000 में रिलीज ओरिजिनल फिल्म के बाद से टोनी टॉड (Tony Todd) डेस्टिनेशन फिल्म सीरीज के स्थायी कलाकार हैं. इस सीरीज की पहली फिल्म 2000 में आई थी और 2011 में फाइनल डेस्टिनेशन 5 के साथ चार सीक्वल बनाए गए, जो आखिरी फिल्म की तरह लगा.

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

टॉड को याद कर इमोशनल हुए फैंस

दरअसल, नवंबर 2024 में टोनी टॉड (Tony Todd) का निधन हो गया है. फाइनल डेस्टिनेशन : ब्लडलाइन्स (Final Destination Bloodlines) उनकी आखिरी फिल्म है, जिसमें वे दिखाई देंगे. फिल्म के कलाकारों में टीओ ब्रियोन्स, रिचर्ड हार्मन, ओवेन पैट्रिक जॉयनर, रिया किहलस्टेड, अन्ना लोर, ब्रेक बैसिंगर और टॉड शामिल हैं.