नारायणपुर. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नारायणपुर SP सदानंद कुमार ने बस्तर फाइटर आरक्षक भर्ती प्रक्रिया 2021-22 के तहत भर्ती की अंतिम चयन सूची जारी की है. उक्त भर्ती प्रक्रिया के तहत जिले के 295 युवक युवतियों को नौकरी मिली है. वहीं अनुसूचित जाति के 5 पद योग्य अभ्यर्थी नहीं मिलने से रिक्त हैं.

बस्तर फाइटर आरक्षक भर्ती के लिए चयनित 295 अभ्यर्थियों में अनारक्षित (पुरुष) – 23, अनारक्षित (महिला) – 10, अन्य पिछड़ा वर्ग (पुरुष) – 29, अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) – 13, अनुसूचित जाति (पुरुष) – 2, अनुसूचित जाति (महिला) – 4, अनुसूचित जनजाति (पुरुष) – 149 और अनुसूचित जनजाति (महिला) के 64 अभ्यर्थियों नियुक्ति के लिए पात्र हैं.

स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण के बाद जब स्थानीय सोशल मीडिया ग्रुप में चयन सूची वायरल हुई तो लिस्ट में अपना नाम देखकर युवाओं में हर्ष का माहौल बन गया. आजादी का अमृत महोत्सव वास्तव में इन युवाओं के लिए भी अमृत साबित हुआ है. अब चिकित्सा परीक्षण, सत्यापन और ज्वाइनिंग से संबंधित दिशानिर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे.

देखें लिस्ट-

इसे भी पढ़ें : सात समुंदर पार गूंजा भारत माता का जयघोष : तिरंगे के रंग में रंगा शिकागो, अमेरिका में गूंजा “छत्तीसगढ़ ल कइथे दीदी धान के कटोरा”, लगे छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे