स्पोर्ट्स डेस्क– कोरोनाकाल में यूएस ओपन का आयोजन हो रहा है, और अब ये धीरे धीरे अपने आखिरी पड़ाव की ओर भी बढ़ रहा है, यूएस ओपन के विमेंस सिंगल्स का फाइनल घमासान किन-किन खिलाड़ियों के बीच होगा ये तय हो चुका है।

यूएस ओपन 2020 का फाइनल घमासान पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका और जापान की नाओमी ओसाका के बीच होगा।

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 बेलारूस की स्टार खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने बड़ा उलटफेर कर दिया, और अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को सेमीफाइनल मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बनाई, सेरेना विलियम्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विक्टोरिया अजारेंका ने 1-6,6-3,6-3 से शिकस्त देकर तीसरी बार अमेरिका ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। दोनों के बीच मुकाबला एक घंटे 55 मिनट तक चला।

अजारेंका की मार्च 2016 के बाद से सेरेना के खिलाफ ये पहली और करियर में अबतक की टोटल पांचवी जीत है, तो वहीं अमेरिका ओपन में सेरेना पर उनकी ये पहली जीत है। बेलारूस की खिलाड़ी करियर में पांचवी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची हैं। अजारेंका लगातार 11वीं जीत दर्ज करते हुए सात साल बाद अमेरिका ओपन के फाइनल में पहुंची हैं, अजारेंका ने हाल ही में वेस्टर्न एंड साउदर्न ओपन का खिताब भी जीता है, और ऐसे में उन्हें यहां भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन अजारेंका अब फाइनल में 2018 की अमेरिका ओपन चैंपियन जापान की नाओमी ओसाका से भिड़ेंगी।

वहीं बात जापान की स्टार विमेंस टेनिस खिलाड़ी ओसाका की करें तो चौथी सीड ओसाका ने सेमीफाइनल मैच में अमेरिका की ही खिलाड़ी जेनिफर ब्रेडी को मात देकर दूसरी बार अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है, 2018 की चैंपियन ओसाका ने 28वीं सीड ब्रेडी को 7-6(7-1), 3-6,6-3 से हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री कर ली है। 22 साल की ओसाका पिछले तीन साल में दूसरी बार अमेरिका ओपन के फाइनल में पहुंची हैं, ओसाका ने इससे पहले 2018 में अमेरिका ओपन का खिताब जीता था, उस समय वो सिर्फ 20 साल की थीं, इसके अलावा उन्होंने पिछले साल ही ऑस्ट्रेलियन ओपन ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीता था।

अब जब यूएस ओपन का फाइनल घमासान ओसाका और अजारेंका के बीच खेला जाएगा, तो ये देखना दिलचस्प होगा, कि इस मुकाबले में जीत किसकी होती है। और यूएस ओपन  2020 का चैंपियन कौन बनता है।