स्पोर्ट्स डेस्क- फीफा वर्ल्ड कप 2018 का चैंपियन कौन है आज इसका फैसला हो जाएगा, क्योंकि आज फाइनल घमासान है। फुटबॉल वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला जाएगा, मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा, जिस पर पूरी दुनिया की नजर रहेगी।

मौजूदा टूर्नामेंट में फ्रांस

मौजूदा टूर्नामेंट में फ्रांस की टीम लगातार बेहतरीन खेल दिखाती आई है, टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार है, और सभी खिलाड़ी एक टीम गेम दिखाने में कामयाब हो रहे हैं, फ्रांस की टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मजबूत टीम अर्जेंटीना को 4-3 से हराया, क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उरुग्वे को 2-0 से हराया, और सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम जैसी मजबूत टीम को 1-0 से हराया, और अब फाइनल में क्रोएशिया की चुनौती है।

मौजूदा टूर्नामेंट में क्रोएशिया

फीफा वर्ल्ड कप 2018 की जब शुरुआत हुई थी तो किसी ने नहीं सोचा था कि क्रोएशिया भी ऐसी टीम हो सकती है जो फाइनल में पहुंच जाएगा, लेकिन क्रोएशिया के खिलाड़ियों ने फाइनल में पहुंचकर सबको चौका दिया, और अब पहली बार फीफा वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर उनकी नजरें हैं, मौजूदा टूर्नामेंट में ये टीम लगातार बेहतर खेल दिखाते आई है, टीम के खिलाड़ियों में एक अलग जज्बा दिखा है, जीत की भूख दिखी है, और उसका असर ये देखने को मिला है कि टीम फाइनल तक का सफर तय कर चुकी है। प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया ने डेनमार्क को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मेजबान रूस को पेनाल्टी शूटआउट में ही 4-3 से हराया, सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर सबको चौका दिया और फाइनल में जगह बना ली, जहां अब फ्रांस से मुकाबला होना है।

फ्रांस Vs क्रोएशिया

अब फाइनल मुकाबला फ्रांस और क्रोएशिया के बीच खेला जाना है, जहां कौन चैंपियन बनेगा कोई कह नहीं सकता, पिछले 20सालों में फ्रांस तीसरी बार फाइनल में हैं, इससे पहले साल 1998 में फ्रांस एक बार विश्व विजेता भी बन चुका है। और दिलचस्प आंकड़ा ये है कि तब सेमीफाइनल में फ्रांस की भिड़ंत क्रोएशिया से ही हुई थी, और सेमीफाइनल मुकाबले में क्रोएशिया को हार का सामना करना पड़ा था, और अब एक बार फिर से फ्रांस और क्रोएशिया की टीम एक बड़े मुकाबले में आमने सामने हैं, लेकिन इस बार सेमीफाइनल में नहीं बल्कि फाइनल घमासान है, दोनों टीमों को पता है कि एक जीत के बाद उन्हें क्या मिलने वाला है, वो विश्व विजेता बन जाएंगे।

अब देखना दिलचस्प होगा कि आज का फाइनल मुकाबला कौन जीतता है, क्या 40 लाख की आबादी वाला क्रोएशिया फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाला 10वां देश बन जाएगा। या फिर फ्रांस दूसरी बार विश्व विजेता बन जाएगा।