उत्तराखण्ड में आगामी जनवरी महीने में एक लाख 23 हजार से ज्यादा नए मतदाता शामिल होंगे. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत 1 जनवरी 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार की गई अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.

प्रदेश में इस साल 1 लाख 23 हजार 250 नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए हैं. जिसका अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जाएगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड डॉ. बी वी आर.सी पुरुषोत्तम के अनुसार नई वोटर लिस्ट में कुल 1,23,250 मतदाताओं में से 58,917 पुरुष, 64,322 महिला और 11 थर्ड जेंडर शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें : Uttarakhand Nikay Chunav : निकाय चुनाव के लिए नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू, फॉर्म खरीदने के लिए लगी लाइन

निकाय चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू

इधर निकाय चुनाव को लेकर नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरु हो गई है. फॉर्म खरीदने के लिए दावेदरों की भीड़ उमड़ रही है. प्रदेश के कुल 100 नगर निकायों में चुनाव होने है. जिसके लिए तेजी से नामांकन पत्र खरीदे जा रहे है. इसी बीच कुमाऊं जिले के सबसे बड़े नगर निगम हल्द्वानी के मेयर पद के लिए सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर नामांकन पत्र खरीदने वाले लोगों की लाइन लग गई है.