एक्टर अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) के मेकर्स ने फाइनल ट्रेलर रिलीज कर दिया है. फिल्म का ट्रेलर एक महीने पहले ही रिलीज किया जा चुका है, लेकिन अब ये फाइनल ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में 1 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा.

दमदार है फाइनल ट्रेलर

बता दें कि मैडॉक फिल्म्स ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है. जयदीप अहलावत की आवाज से शुरु हो रहे इस ट्रेलर में वो कह रहे हैं कि- ‘उस धुएं और बारूद की बू आज भी याद है मुझे. हम तारीख बदलने वाले थे, लेकिन उस एक लड़के ने हमारी तकदीर ही बदल दी.’ तभी युद्ध के सीन और बम के धमाकों की आवाजें आने लगती हैं. इस ट्रेलर के आखिर में धर्मेंद्र (Dharmendra) को भी दिखाया गया है. इसके साथ ही बैकग्राउंड में ‘जिंदगी एक सफर है सुहाना’ गाना बजता है.

Read More – ‘जहां से घुसने की कोशिश करोगे, वहां एक हिंदुस्तानी फौजी खड़ा पाओगे’ Sunny Deol ने दुश्मनों को दी धमकी, Border 2 का टीजर रिलीज …

धर्मेंद्र को देखकर इमोशनल हुए फैंस

फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) के ट्रेलर में दिग्गज दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) को देखने के बाद फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं. फिल्म में उन्होंने अरुण खेतपाल के पिता की भूमिका निभाई है. उनके अलावा इस ट्रेलर में बाकी कास्ट भी नजर आ रही है. पहले ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी. लेकिन अब इसे एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ा दिया गया है. अब ये फिल्म 1 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

बता दें कि अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) की अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ (Ikkis) परमवीर चक्र से सम्मानित भारत के सबसे कम उम्र के सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतपाल पर आधारित है. अगस्त्य नंदा (Agastya Nanda) ही इस फिल्म में अरुण खेतपाल के रोल में नजर आएंगे. तो वहीं उनके अपोजिट अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया नजर आने वाली है. इस फिल्म में जयदीप अहलावत, दीपक डोबरियाल, सिकंदर खेर, राहुल देव जैसे मंझे हुए कलाकार भी दमदार रोल में नजर आने वाले हैं.