कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। इसी कड़ी में मंगलवार को राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी कि इस बार करीब 7 करोड़ 42 लाख से अधिक मतदाताओं की फाइनल लिस्ट तैयार की गई है। खास बात यह है कि इसमें 14 लाख से ज्यादा नए वोटरों को जोड़ा गया है, जिनमें अधिकतर की उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है और वे पहली बार वोट डालेंगे।
नाम चेक करने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध
बिहार निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी सक्रिय किया है जहां नागरिक अपने नाम की पुष्टि कर सकते हैं। इसके अलावा हर जिले के जिला निर्वाचन कार्यालयों में मतदाता सूची की भौतिक प्रति भी उपलब्ध करवा दी गई है। राजनीतिक दलों को भी यह अंतिम सूची सौंप दी गई है ताकि वे अपने स्तर से वोटरों के नामों की समीक्षा कर सकें।
पुनरीक्षण प्रक्रिया में हटाए गए 65 लाख नाम
जून 2025 में शुरू हुई मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान 7.89 करोड़ मतदाताओं की समीक्षा की गई थी। इसके तहत कुल 65 लाख नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए। जिसमें 22 लाख मृत मतदाता, 35 लाख विस्थापित मतदाता, 7 लाख डुप्लिकेट नाम (जिनका नाम दो जगह दर्ज था) शामिल था।हालांकि आयोग ने सभी संशोधित मामलों पर दावा-आपत्ति के लिए 30 दिन का समय भी दिया था।
इन जिलों में सबसे ज्यादा नाम हटाए गए
पुनरीक्षण के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में वोटरों के नाम सूची से हटाए गए। कुछ प्रमुख जिलों की स्थिति इस प्रकार रही। पटना में 3,95,500 नाम हटा, मुजफ्फरपुर 2,82,845, गोपालगंज 3,10,363, दरभंगा 2,03,315, गया 2,45,663, पूर्वी चंपारण, 3,16,793, मधुबनी, 3,52,545, समस्तीपुर, 2,83,955, भागलपुर, 2,44,612, जमुई 91,882 में नाम काटे गए हैं। कुल मिलाकर लगभग हर जिले में हजारों लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं।
अब क्या करें मतदाता?
यदि किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हट गया है या उसे सूची में अपना नाम खोजने में दिक्कत हो रही है, तो वह https://voterportal.eci.gov.in, https://voterportal.eci.gov.in पर जाकर नाम चेक कर सकता है।अपने नजदीकी ब्लॉक स्तर के बीएलओ (Booth Level Officer) से संपर्क कर सकते हैं।निर्वाचन कार्यालय में जाकर फॉर्म-6 भरकर नाम जुड़वाया जा सकता है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें