मुंबई. बॉलीवुड एक्टर Abhishek Bachchan की फिल्म Dasvi का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है. जिसके बाद से Abhishek का ये अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद Abhishek के पिता Amitabh Bachchan काफी खुश हो गए हैं. खुशी जाहिर करते हुए Amitabh Bachchan ने एक ट्वीट किया है जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.

ट्विटर पर पोस्ट शेयर करते हुए Amitabh Bachchan ने बताया कि कौन उनका उत्तराधिकारी होगा. स्वर्गीय पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता को साझा करते हुए उत्तराधिकारी की घोषणा कर लिखते हैं, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से उत्तराधिकारी नहीं होंगे… जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे. अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो, बस कह दिया तो कह दिया’. बिग बी के इस ट्वीट पर फैंस जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – बंदरों से परेशान हो गए थे यात्री, जाने उन्हें डराने के लिए रेलवे ने क्या किया…

जानें क्या है ‘दसवीं’ की कहानी ?

Abhishek Bachchan स्टारर फिल्म Dasvi की घोषणा के बाद से काफी चर्चा बटोर रही है और ऑफिशियल ट्रेलर साबित करता है कि यह साल की सबसे रोमांचक फिल्मों में से एक है. ये फिल्म गंगा राम चौधरी जो एक अनपढ़, भ्रष्ट और दिल से देसी राजनेता की कहानी पर आधारित है. ट्रेलर में देखने को मिला कि गंगाराम चौधरी जेल में एक नया चैलेंज लेता है कि उसे अब दसवीं क्लास पास करनी है. इसी बीच उसकी भोली बीवी मुख्यमंत्री बनती हैं. वहीं, एक कठोर जेलर भी महिला है जिसके साथ उसकी खटपट होती रहती है.

इसे भी पढ़ें – लड़कियां कभी किसी को शेयर नहीं करती अपने ये सीक्रेट्स, कुछ बातों को सिर्फ अपने तक रखना चाहती हैं वो …

इस दिन रिलीज होगी अभिषेक की फिल्म

ट्रेलर में देखा जा सकता है कि Abhishek Bachchan अपने देहाती जाट अवतार में धमाका करते हैं. यामी गौतम एक धाकड़ आईपीएस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रही हैं, जबकि निम्रत कौर अपने पति की प्यारी कुर्सी का स्वाद चखकर उसके लालच में उलझ जाती हैं. बता दें कि अभिषेक बच्चन की फिल्म Dasvi 7 अप्रैल, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी.