Bajaj Finance FD Rates: बजाज फाइनेंस ने होली से पहले एक बार फिर अपने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी दी है. देश की प्रमुख एनबीएफसी कंपनी बजाज फाइनेंस ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं. बजाज फाइनेंस ने एफडी दरों में 0.35 फीसदी तक 35 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. एफडी पर सभी नई ब्याज दरें आज (4 मार्च 2023) से लागू हो गई हैं. जानिए किसे मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा.
वरिष्ठ नागरिकों को इतना फायदा (FD Rates)
Bajaj Finance के मुताबिक, इस बढ़ोतरी के बाद अब वरिष्ठ नागरिकों को 44 महीने की अवधि के लिए 15 हजार रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर अधिकतम 8.20 फीसदी ब्याज का लाभ मिलेगा. इसी अवधि में 60 साल की उम्र वालों को सालाना 7.95 फीसदी की दर से ब्याज मिल सकेगा.
बजाज फाइनेंस ने पिछले साल 33 महीने की अवधि के साथ एक एफडी योजना शुरू की थी. इस एफडी पर ब्याज दरें अब 7.70 फीसदी से बढ़ाकर 7.75 फीसदी सालाना कर दी गई हैं. इसमें वरिष्ठ नागरिकों को 8.00 फीसदी सालाना की दर से ब्याज मिलेगा.
Bajaj Finance ने क्या कहा ?
इस बारे में बजाज फाइनेंस लिमिटेड के कार्यकारी उपाध्यक्ष (एफडी निवेश) सचिन सिक्का का कहना है कि निवेशकों को फिक्स्ड डिपॉजिट का ज्यादा से ज्यादा फायदा लेने की इजाजत दी गई है. 44 महीने के फिक्स्ड डिपॉजिट पर हमारी नई ब्याज दरें घटकर 8.20 फीसदी हो गई हैं. इससे निवेशकों को महंगाई को मात देने वाले रिटर्न हासिल करने में मदद मिलती है.
जनवरी में FD Rates बढ़ाई गई थी
इससे पहले बजाज फाइनेंस ने 20 जनवरी को एफडी दरों में नई दरें लागू की थीं. तब 40 आधार अंकों के साथ 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. जिसके बाद 44 महीने की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 8.10 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दिया गया है.
छोटी राशि में निवेश करें
वहीं, नए निवेशकों के लिए छोटी रकम में निवेश का विकल्प निकाला गया है. शुरुआती कमाई की अवधि में एकमुश्त राशि जमा करने में नए निवेशकों के सामने आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, बजाज फाइनेंस सिस्टमेटिक डिपॉजिट प्लान (एसडीपी) का विकल्प लेकर आया है. इससे निवेशक हर महीने एक निश्चित राशि का निवेश कर सकते हैं. बाद में आप इस पैसे को एक साथ निकाल सकते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Punjab Kisan Protest : आज SKM की फिर होगी बैठक, डल्लेवाल की सेहत नाजुक
- अलाव बना काल: दम घुटने से चली गई दंपति की जान, मातम में तब्दील हुई शादी की खुशियां
- ‘Drugs Network’ का भंडाफोड़: 2 लाख का गांजा जब्त कर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नशेड़ियों को करते थे सप्लाई
- भालू के हमले से दो की मौत, दो घायल, बाल-बाल बचे ‘लल्लूराम’ के संवाददाता
- फेरे से पहले उठी दूल्हे की अर्थीः मंडप में अचानक दुल्हन की गोद में तोड़ा दम, जानिए आखिर कैसे चली गई जान