चंडीगढ़। वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने घोषणा की कि वित्त विभाग ने ‘द पंजाब – प्रोटैक्शन ऑफ ट्रीज एक्ट, 2025’ (पंजाब वृक्ष संरक्षण अधिनियम, 2025) बनाने से संबंधित वन एवं वन्यजीव संरक्षण विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। चीमा ने कहा कि यह अधिनियम शहरी हरियाली और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो पेड़ों की सुरक्षा के प्रति राज्य की विधायी प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करेगा। वित्त मंत्री चीमा ने बताया कि वित्त विभाग ने ‘द पंजाब प्रोटेक्शन ऑफ ट्रीज एक्ट, 2025’ के प्रस्ताव की विस्तृत समीक्षा की है।

उन्होंने कहा कि यह अधिनियम न केवल शहरी हरियाली की सुरक्षा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को औपचारिक रूप देता है, बल्कि वन विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि इसे लागू करने से राज्य के खजाने पर कोई अतिरिक्त वित्तीय बोझ नहीं पड़ेगा।

‘संचार साथी एप्प नया पैगासस मॉडल’

वित्त मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा ‘संचार साथी’ एप्प के माध्यम से देश के लोगों की निजता पर हमला करने की कोशिश की कड़ी आलोचना की। वित्त मंत्री चीमा ने कहा कि भाजपा 2014 से केंद्र में सत्ता में है और देश भर के कई राज्यों में भी इसका शासन है। लेकिन, फिर भी यह पार्टी डा. आम्बेडकर द्वारा स्थापित संविधान, जो प्रत्येक नागरिक को स्वतंत्र रहने का अधिकार देता है, को लगातार कदम-दर-कदम खत्म कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की एक नई चाल सामने आई है। जिसमें आधुनिक युग में लोगों के निजी डाटा की चोरी और उनकी निजता पर हमला करने की रणनीति अपनाई जा रही है।

इस एप्लिकेशन को जासूसी वाले साफ्टवेयर पैगासस का एक नया रूप करार देते हुए चीमा ने कहा कि केंद्र सरकार ने ‘संचार साथी’ एप्प के माध्यम से देश के 144 करोड़ लोगों की निजी स्वतंत्रता पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि यह एक तरह से पैगासस साफ्टवेयर ही है। जिसका नाम बदलकर देश के लोगों की जासूसी करने के लिए तैयार किया गया है।