रायपुर. नए वित्तीय वर्ष के लिए बजट का आबंटन हो गया है. इसमें कर्मचारियों के वेतन आहरण से लेकर किसी प्रकार के लेन-देन में किसी प्रकार की अड़चन न आए इसके लिए वित्त विभाग ने पत्र जारी कर तमाम आहरण अधिकारियों से तत्काल बजट को लेकर सर्वर पर इंट्री करने कहा गया है.
वित्त विभाग की संयुक्त सचिव शारदा वर्मा की ओर से मंगलवार को अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव और सचिव के साथ राजस्व मंडल अध्यक्ष को पत्र जारी में अप्रैल माह वेतन के साथ अन्य देयकों के लिए राशि जारी करने की प्रक्रिया में लगने वाले समय को देखते हुए तमाम आहरण अधिकारियों से तत्काल बजट प्रविष्टि की कार्रवाई पूर्ण करने कहा है.
संयुक्त सचिव शारदा वर्मा ने पत्र के संदर्भ में लल्लूराम डॉट कॉम को बताया कि नए वित्तीय वर्ष के लिए बजट आबंटित हो गया है, जिसे आहरण अधिकारियों के ध्यान में लाने के लिए आदेश जारी किया गया है. इसका बीते वित्तीय वर्ष के लेन-देन से कोई संबंध नहीं है.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ट्रेजरी में करोड़ों के बिल पेंडिग होने की बात कहते हुए राज्य सरकार पर निशाना साध रही है. ऐसे में वित्त विभाग की ओर से जारी इस पत्र को लेकर अनेक कयास लगाए जाने लगे थे.