रायपुर। बिहार में महागठबंधन के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस-RJD के मंच से एक व्यक्ति ने PM मोदी के लिए अभद्र टिप्पणी कर दी, जिसके बाद देशभर में सियासत गरमा गई है. छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी कांग्रेस और RJD पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह समर्पित होकर देश की सेवा कर रहे हैं. जब-जब विपक्ष अपने खराब शब्दों का प्रयोग करता है, तब राष्ट्र विरोधी विपक्षी ताकतों के खिलाफ जनता जवाब देती है. अगर PM मोदी के बारे में नकारात्मक बातें कही है, तो जनता मजबूती के साथ मोदी के साथ खड़ी रहेगी और करारा जवाब देगी. 

विधायक अजय चंद्राकर ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को लिया आड़े हाथों

वहीं विधायक अजय चंद्राकर ने भी मामले में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की उपस्थिति में ये होना बहुत दुखद है. राहुल गांधी को इतिहास माफ नहीं करेगा. तेजस्वी यादव के दूध के दांत टूटे नहीं हैं. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस लोकतांत्रिक मर्यादा भूल गई है. भाषण की जगह में गाली गलौज कर रही है. राजनीति का स्तर गिराने वाले राहुल गांधी हैं. 

शराब घोटाला भ्रष्टाचार का मॉडल: विधायक चंद्राकर

विधायक अजय चंद्राकर ने कांग्रेस कार्यकाल में हुए शराब घोटाले को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाला भ्रष्टाचार का मॉडल है. छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती सरकार की सलाह पर इस मॉडल को झारखंड में भी अपनाया गया. दोनों राज्यों में हुए शराब घोटाले की जांच में नई परतें खुलेंगी.

पूर्व पीसीसी चीफ धनेन्द्र साहू ने किया पलटवार

वहीं वित्त मंत्री ओपी चौधरी के बयान पर पूर्व पीसीसी चीफ धनेंद्र साहू ने पलटवार किया है. उन्होंने विवादित टिप्पणी को लेकर भाजपा के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि ऐसे बयानों से कांग्रेस सहमत नहीं है. धनेंद्र साहू ने कहा कि मंच से पीएम मोदी के लिए विवादित बयान को कांग्रेस के किसी नेता द्वारा नहीं दिया है. कांग्रेस के खिलाफ बीजेपी मुद्दा नहीं निकाल पा रही है, इसलिए कांग्रेस के ऊपर ये आरोप थोप रही है. उन्होंने आगे कहा कि RJD नेता के बयान को लेकर भाजपा कांग्रेस पर झूठे आरोप लगा रही है. जानबूझ कर बीजेपी कांग्रेस को बदनाम कर रही है.

जानिए क्या है पूरा मामला:

बता दें, बिहार के दरभंगा जिले में महागठबंधन INDIA ने वोटर अधिकार यात्रा आयोजित की थी. इसी दौरान कांग्रेस-RJD के मंच से एक व्यक्ति ने पीएम के लिए अभद्र टिप्पणी कर दी. इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसके बाद से देशभर में राजनीति तेज हो गई है. NDA गुट के सभी नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव समेत INDIA की वोटर अधिकार यात्रा पर हमलावर हैं. जबकि महागठबंधन के नेता इस घटना को गहरी साजिश बताते हुए राहुल गांधी का बचाव करने में लगे हैं.