Punjab News. पटियाला. पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने शनिवार सुबह दिल्ली अमृतसर राष्ट्रीय मार्ग पर जीएसटी चोरी होने की शिकायत प्राप्त होने पर वित्त मंत्री अचानक ट्रकों की चेकिंग शुरू कर दी. जिसके बाद लोडेट माल के बिल नहीं होने वाले ट्रक चालकों में हड़कंप मच गई.

हरपाल चीमा ने बताया कि वह अपने विधानसभा क्षेत्र जा रहे थे. इस दौरान उन्हें जीएसटी चोरी होने की शिकायत मिली. उनके साथ आबकारी मंत्री और कर निर्धारण विभाग के अधिकारियों को ले जाकर जांच की. जांच के दौरान एक ट्रक जिस पर कबाड़ का माल लोड था. लेकिन इस लोड का वाहन चालक के पास कोई बिल नहीं था. इस पर हरपाला और कर निर्धारण अधिकारियों ने कार्रवाई की.

वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने सभी ट्रकों के चालकों के दस्तावेजों जांच करने के निर्देश जारी कर खुद दस्तावेजों के जांच में जूट गए. जानकारी के मुताबिक कुछ डिफाल्टरों पर 10 से 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

वित्त वर्ष 2022.23 की बात करें तो अप्रैल महीने के अंदर जीएसटी मोबाइल विंग्स ने टैक्स चोरी के 740 केस पकड़ कर कुल 18.24 करोड़ पेनल्टी लगाई है. जिसमें से 74 फीसदी जुर्माना आयरन स्क्रैप चोरी केसों में वसूला गया है. आयरन स्क्रैप में दो तरह से टैक्स चोरी हो रही है.