जालंधर. आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा पर पलटवार किया और कहा कि वह पंजाब के लोगों को गुमराह कर रहे हैं. आप के सीनियर नेता व वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि किसे वोट देना है, इस बारे में प्रताप सिंह बाजवा की ओर से कोई भी सलाह देना हास्यास्पद है क्योंकि बाजवा के घर में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच सिर्फ एक दर्जन सीढ़ियों का ही अंतर है.
हरपाल सिंह चीमा का इशारा प्रताप सिंह बाजवा के भाई फतेहजंग सिंह बाजवा की ओर था, जो बीजेपी नेता है. चीमा ने पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओं और नेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रताप सिंह बाजवा बीजेपी एजेंट हैं, जो कांग्रेस में बीजेपी का काम कर रहे हैं और पार्टी को कमजोर कर रहे हैं.
हरपाल चीमा ने कहा कि आज प्रताप बाजवा अरविंद केजरीवाल के नाम पर वोट मांग रहे हैं, लेकिन केजरीवाल हमेशा कहते थे कि प्रताप बाजवा बीजेपी के एजेंट हैं. चीमा ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के नेता पंजाब में अपनी हार से घबरा गए हैं इसलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं.आधी कांग्रेस पहले से पहुंच गई भाजपा मेंचीमा ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आधी कांग्रेस पहले से ही भाजपा में है. उनके पूर्व पंजाब अध्यक्ष सुनील जाखड़ अब भाजपा के पंजाब अध्यक्ष हैं.
उनके पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह भाजपा में हैं. उनकी पत्नी और पूर्व सांसद परनीत कौर भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. उनके सांसद रवनीत बिट्ट भारतीय जनता पार्टी की तरफ से लुधियाना लोकसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. चीमा ने आप पंजाब में किसी भी नेतृत्व संकट की संभावना से इंकार किया और कहा कि ‘हम’ आम लोगों की पार्टी हैं. ‘हमारे’ विधायक और मंत्री जमीन पर काम कर रहे हैं. ‘हमारे’ मुख्यमंत्री पंजाब, हरियाणा, गुजरात और असम में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्हें हर जगह लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. वित्त मंत्री चीमा ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों और लोगों से अपील की कि वे ऐसे किसी भी गलत बयानबाजी में न पड़ें.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बीजेपी के इस एजेंट को अपनी पार्टी से निकाल देना चाहिए. हरपाल चीमा ने कहा कि पंजाब कांग्रेस के नेताओं के ऐसे बयानों का ही कारण है कि उनकी पार्टी में कभी भी सामंजस्य नहीं रहा जिससे कारण उन्होंने लोगों का विश्वास खो दिया है.
- Kash Patel: काश पटेल बन सकते हैं CIA चीफ, ट्रंप के पसंदीदा दावेदारों में पटेल, अयोध्या राम मंदिर का खुलकर किया था समर्थन
- Raipur News: सदर बाजार इस बड़े ज्वेलर्स के परिवार के 9 सदस्यों पर दर्ज हुई FIR, लगी ये 6 धाराएं
- MP कांग्रेस पुलिस पिटाई की सीरीज करेगी जारीः जीतू पटवारी बोले- प्रदेश में जंगलराज, कोई सुरक्षित नहीं, चुनाव के बाद चलाएंगे अभियान
- शूटिंग के दौरान घायल हुए Sunil Shetty, पसली में लगी चोट, स्टोरी शेयर कर दिया अपना हेल्थ अपडेट …
- ‘भाजपा ने अर्थव्यवस्था को बनाया अनर्थव्यवस्था’… सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नोटबंदी के 8 साल पूरे होने पर साधा निशाना, कह दी ये बात…