नसीर वेलिम, उज्जैन। पूरे देश सहित मध्य प्रदेश में लगाातार पेट्रोल-डीजल सहित अन्य खाद्य पदार्थों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इसी बीच बढ़ती महंगाई पर प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का बड़ा बयान सामने आया है। वित्त मंत्री ने कहा, कोरोना के कारण प्रदेश सरकार का खजाना खाली हो चुका है, चवन्नी भी नहीं है।

दरअसल, वित्त एवं जिला प्रभारी मंत्री गुरुवार को सुबह 10 बजे देवास रोड स्थित सर्किट हॉउस पहुंचे थे. जहां उन्होंने महंगाई पर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को लेकर मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कांग्रेस को बोलने की ना कोई गुंजाईश है ना अधिकार है। 15 माह सरकार में खुद कमलनाथ बैठे थे, वे अपने आप में झांक कर देख लें।

इसे भी पढ़ें : ‘नाथ’ की सोनिया गांधी से मुलाकात पर BJP ने ली चुटकी, कैबिनेट मंत्री ने कमलनाथ को बताया दिल्ली का नेता

महंगाई पर बात अटक गई तो वित्त मंत्री को कोई जवाब न सूझा तो उन्होंने सरकार की स्थिति बता डाली. मंत्री ने कहा, प्रदेश सरकार का खजाना खाली हो चुका है, अब चवन्नी भी नहीं है. हालांकि मंत्री ने डैमेज कंट्रोल करते हुए ये भी कहा कि खजाना खाली होने पर चिंता की बात नहीं, सभी आवश्यक कार्य होंगे।

आपको बता दें कि जगदीश देवड़ा को उज्जैन जिले का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. जहां वे आज उज्जैन के सर्किट हॉउस में पहले भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं उज्जैन में तीन दिन पहले 11 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी पहुंचे थे। उन्होंने भी यहां एक कार्यक्रम में कहा था कि कोरोना के कारण सरकार का खजाना खाली हो चुका है। इसी बात को लेकर गुरुवार को वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा की खजाना भरना और खाली होना चलता रहता है। विकास के कार्य नहीं रुकेंगे।

इसे भी पढ़ें : कमलनाथ के DA को लेकर ट्वीट पर नरोत्तम का पलटवार, कहा- 15 महीने की सरकार के पाप धोने में हमें टाइम लगेगा