रायपुर। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज संसद में मोदी 3.0 का पहला और बतौर वित्त मंत्री अपना सातवां बजट पेश किया. बजट में लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन टैक्‍स (LTCG) और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्‍स (STCG) के साथ फ्यूचर एण्ड ऑप्शन (F&O) में सिक्योरिटी ट्रांसजेक्शन टैक्स (STT) में बढ़ोतरी की है. इस कदम को शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वालों ने हतोत्साहित करने वाला बताया है. इसे भी पढ़ें : विधानसभा मानसून सत्र : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उठाया पीएम आवास का मुद्दा…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने के तहत लॉन्‍ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में 2.50 फीसदी की बढ़ोतरी करते हुए 10 फीसदी से 12.5 फीसदी कर दिया है. वहीं फ्यूचर एण्ड ऑप्शन (F&O) में सिक्योरिटी ट्रांसजेक्शन टैक्स (STT) 0.02 फीसदी निर्धारित किया है. इस पर लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में इनकम टैक्स एक्सपर्ट विशाल सारस्वत ने कहा कि फ्यूचर एण्ड ऑप्शन में कोई डिलीवरी नहीं होती है, इसलिए इसे एक तरह से सट्टेबाजी माना जाता है. इस पर टैक्स लगाए जाने के पीछे सरकार की सोच सट्टेबाजी को हतोत्साहित करना माना जा सकता है. लेकिन लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स में बढ़ोतरी के पीछे का कारण समझ नहीं आ रहा है.

लग ऐसा रहा है कि सरकार ने बिहार और आंध्र प्रदेश राज्य के अपनी झोली खोलने के साथ जो लोक लुभावनी योजनाओं के लिए पैसे खर्च कर रही है, उसकी भरपाई के लिए इन टैक्स में बढ़ोतरी की गई है. यह कर जुटाना सरकार के लिए ज्यादा आसान है. वे कहते हैं कि शेयर बाजार में बजट की घोषणा के साथ आई गिरावट के पीछे भी इन करों की घोषणा हो सकती है. हालांकि, उन्होंने कहा कि हमें आशंका थी कि बाजार और नीचे जाएगा, लेकिन बाजार ने उतनी नकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है, जिससे लग रहा है कि यह गिरावट कोर्स करेक्शन वाला है. आने वाले दिनों में बाजार के फिर से ऊपर उठने की संभावना तेज है.

इनकम टैक्स एक्सपर्ट विशाल सारस्वत ने केंद्रीय बजट को ‘खुशी और गम’ वाला करार देते हुए कहा कि शेयर बाजार पर लगाए गए करों को छोड़कर कोई भी नकारात्मक बात इस बजट में पहली नजर में नहीं आ रही है. हो सकता है पूरा बजट सामने आने के बाद गहराई से अध्ययन में छोटी-छोटी बातें खुलकर आएं, तब नफा-नुकसान का ज्यादा सही आंकलन होता, लेकिन फिलहाल, बजट संतुलित नजर आ रहा है. शेयर बाजार आने वाले महीने, पंद्रह दिन में फिर से उछाल मारेगा और समय के साथ नई ऊचाइंयो को छुएगा.