Nirmala Sitharaman Meet CM Nitish: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज शनिवार (30 नवंबर) को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है. सीएम नीतीश ने फूल का गुच्छा देकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया. इस दौरान बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी भी मौजूद रहे.

बता दें कि निर्मला सीतारमण कल शुक्रवार (29 नवंबर) को दो दिनों के बिहार दौरे पर पहुंची थी. यहां दरभंगा और मधुबनी में आयोजित सेंट्रल बैंक आफ इंडिया द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

मधुबनी में लाभार्थियों को बांटा 1,121 करोड़ का ऋण

बिहार दौरे के दूसरे दिन आज शनिवार को निर्मला सीतारमण मधुबनी में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में शामिल हुईं. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कार्यक्रम के दौरान 50,294 लाभार्थियों को 1,121 करोड़ का ऋण बांटा.
साथ ही नाबार्ड और सिडबी ने विभिन्न ग्रामीण सड़क परियोजनाओं के लिए क्रमशः 155.84 करोड़ रुपये और 75.52 लाख रुपये से अधिक की मंजूरी की घोषणा की. इस मौके पर निर्मला सीतारमण ने प्रतिष्ठित नागरिकों को मैथिली और संस्कृत में संविधान की पांच-पांच प्रतियां भी वितरित कीं.

दरभंगा में 13,88 सौ करोड़ ऋण का किया वितरण

बता दें कि इससे पहले कल शुक्रवार 29 नवंबर को दरभंगा में ऋण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 49,137 हजार बेरोजगार युवाओं के बीच 13,88 सौ करोड़ का ऋण अपने हाथों से वितरण किया था. इस अवसर पर वित्त मंत्री के अलावा बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, राज्यसभा सांसद डा धर्मशीला गुप्ता, नगर विधायक संजय सरावगी के अलावा सभी अग्रणी बैंकों के सीएमडी,जोनल मैनेजर सहित तमाम बैंकों अधिकारी मौजूद रहें.

ये भी पढ़ें- दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता, मोतिहारी में सोने की चेन के लिए हत्या, घटना के बाद ससुराल वाले घर से फरार