मुंबई. इस महीने की शुरुआत में लॉन्च की गई 5G पूरी तरह स्वदेशी है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि देश की 5G तकनीक स्वदेशी है. हालांकि, दक्षिण कोरिया जैसे देशों से कुछ अहम भाग आयात किए गए हैं. उनका यह भी कहा कि भारत 5G टेक्नोलॉजी अन्य देशों को उपलब्ध कराने में सक्षम है. वाशिंगटन में जॉन्स हॉपकिन्स स्कूल ऑफ एडवांस्ड इंटरनेशनल स्टडीज में छात्रों को संबोधित करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा, ”अभी तक पूरी कहानी जनता तक नहीं पहुंची है. हमने अपने देश में जो 5G लॉन्च किया है, वह पूरी तरह से स्वदेशी है और स्टैंडअलोन है. इसके कुछ महत्वपूर्ण हिस्से कोरिया जैसे देशों से आ सकते हैं लेकिन इसके अलावा निश्चित रूप से किसी से और कुछ भी नहीं लिया जाएगा. 👉👉👉” (आपकी सेहत से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

  वित्त मंत्री ने सीमित शहरों में 5G लॉन्च करने वाली निजी कंपनियों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि 2024 तक अधिकांश देश टेक्नोलॉजी का लाभ उठा सकेंगे. 5G को लेकर हमें भारत की उपलब्धि पर बहुत गर्व है. उन्होंने कहा, ‘टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से भारत में सुशासन स्थापित किया जा रहा है, एक बदलाव आया है. पिछले 2 वर्षों में बड़े पैमाने पर इसे लोगों की स्वीकार्यता मिली है.’ इस टेक्नोलॉजी को लेकर देश की उपलब्धि पर गर्व किया जा सकता है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5G सर्विसेज को लॉन्च करते हुए कहा था, “देश के लोगों को 5G के तौर पर टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से एक शानदार उपहार मिल रहा है. यह देश में एक नए दौर की शुरुआत है.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-