Bihar News: देश की संसद में इन दिनों संविधान को लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच चर्चा चल रही है. इस कड़ी में आज मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लालू यादव पर तीखा हमला बोला. सदन में बहस के दौरान निर्मला सीतारमण ने बिना नाम लिए कहा कि, ”मीसा कानून के काले दिनों को याद करते हुए ही एक नेता ने अपने बच्चे का नाम भी मीसा रखा. यह अलग बात है कि आज वह नेता कांग्रेस के साथ ही गठबंधन में हैं”
इंदिरा गांधी ने लागू किया था आपातकाल
राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संविधान संशोधनों के सहारे कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं, मीसा कानून का जिक्र कर लालू यादव पर भी हमला बोला. दरअसल, 1975 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया था. इस पर इंदिरा गांधी ने पूरे देश में आपातकाल लागू कर दिया. इस दौरान देश के सभी छोटे-बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया गया.
लालू यादव ने अपनी बेटी का नाम रखा मीसा
लालू यादव भी ‘मीसा’ कानून के तहत जेल में बंद कर दिए गए थे. इस बीच साल 1976 में उनकी बड़ी बेटी का जन्म हुआ तो उन्होंने ‘मीसा’ कानून के तहत खुद को जेल में बंद किये जाने और कांग्रेस के इमरजेंसी लागू करने के विरोधस्वरूप अपनी बड़ी बेटी का नाम ही मीसा रख दिया था. आज मीसा भारती लोकसभा सांसद हैं.
जानें क्या था मीसा कानून?
मीसा कानून यानी आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम को साल 1971 में भारतीय संसद ने पारित किया था. यह विवादास्पद कानून देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए बनाया गया था, लेकिन इंदिरा गांधी ने इसका इस्तेमाल विपक्ष को खत्म करने के लिए किया था. इस कानून के तहत, सरकार बिना वारंट के किसी को भी, कभी भी, कहीं से भी पकड़कर जेल में डाल सकती थी. हालांकि जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद, मीसा कानून को खत्म कर दिया गया था. बता दें कि निर्मला सीतारमण ने ऐसे समय में लालू यादव पर हमला बोला है, जब कांग्रेस के साथ उनकी अनबन चल रही है.
ये भी पढ़ें- देर शाम गांव पहुंचा शहीद मनीष कुमार का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन को उमड़ा जन सैलाब, जवान का बैग देख बेसुध हुई पत्नी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें