फिरोज अहमद, दरभंगा. Nirmala Sitharaman Darbhanga visit: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का 29 नवंबर को दरभंगा में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है। दरभंगा प्रशासन इस कार्यक्रम को लेकर सजग दिखाई दे रही है। जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में बैंक अधिकारियों ने दरभंगा राज मैदान का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिलाधिकारी ने प्रस्तावित सभा स्थल पर अधिकारियों को अनेक निर्देश दिए।
45 हजार किसानों को मिलेगा ऋण
बता दें कि दरभंगा आगमन के क्रम में केंद्रीय वित्त मंत्री के हाथों विभिन्न बैंकों द्वारा चुने गए लगभग 45 हजार लोगों जिसमें छोटे छोटे किसानों तथा लघु उद्यमियों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय परिसर स्थित नागेन्द्र झा स्टेडियम में हेलीपैड बनाया जा रहा है। मंत्री के आवासन हेतु विश्वविद्यालय स्थित यूरोपियन गेस्ट हाउस में भी प्रबंध करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। वहीं पार्किंग के लिए संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान एवं कैदराबाद स्थित गृह रक्षा वाहिनी परिसर को चुना गया है।
ये भी पढ़ें- ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पूरे देश में यह नारा, पीएचईडी मंत्री ने कहा- बिहार की चारों सीट पर NDA की जीत इसका नतीजा
पहली बार हो रहा वित्त मंत्री का आगमन
वहीं दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम की सफ़लता को लेकर एक प्रेस वार्ता की। उन्होंने कहा कि, आजादी के बाद यह पहला मौका है जब किसी केंद्रीय वित्त मंत्री का दरभंगा आगमन हो रहा है। सांसद ने बताया कि, मिथिला क्षेत्र में रोजगार सृजन और पलायन रोकने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमति निर्मला सीतारमण का 29 नवंबर को दरभंगा का प्रस्तावित कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा।
कुल 1500 करोड़ रुपए का ऋण उस दिन वितरण किए जाएंगे, उस दिन पुरे दरभंगा शहर को दुल्हन कि तरह सजाया जाएगा, इस कार्यक्रम के माध्यम से उद्यमिता विकास प्रोत्साहन कार्यक्रम के प्रति प्रधानमंत्री मोदी जी एवं केंद्र की एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता का संदेश भी प्रचारित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को फोन पर मिली धमकी, सचिवालय थाने में दर्ज हुई FIR, जानें मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें