GST को लेकर बड़ी राहत मिल सकती है. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस बात के संकेत दिए हैं. एक कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि टैक्स स्लैब को तर्कसंगत बनाने का प्रोसेस पूरा होने के बाद जीएसटी रेट्स में और भी कमी आएगी. जीएसटी काउंसिल (GST Council) प्रमुख बदलावों पर अंतिम निर्णय लेने के करीब है. लिहाजा जीएसटी से थोड़ा राहत मिल सकती है.

‘अंधविश्वास से बाहर…’ महाकुंभ में स्नान करने वालों पर राज ठाकरे का विवादित बयान, कहा- ‘मैं उस गंगा के गंदे पानी…’

जीएसटी (GST) के मोर्चे पर बड़ी राहत मिल सकती है, ये हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने इस बात के संकेत दिए हैं. मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए फाइनेंस मिनिस्टर ने कहा कि टैक्स स्लैब को तर्कसंगत बनाने का प्रोसेस पूरा होने के बाद जीएसटी रेट्स में और भी कमी आएगी. गौरतलब है कि जीएसटी पर 2021 में गठित मंत्रियों के समूह (GoM) निर्णय लेने के काफी करीब बताया जा रहा है. इस बीच वित्त मंत्री द्वारा दिए गए ये संकेत भी जीएसटी कटौती की उम्मीद बढ़ाने वाले हैं.

गिग वर्कर्स को तोहफा देने की तैयारी में सरकार, समिति का किया गठन, जानें कब लागू होगी ये योजना

जानकारी मुताबिक मुंबई के एक अवार्ड्स समारोह में बोलते हुए कहा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेवेन्यू न्यूट्रल रेट (RNR) 2017 में 15.8% से घटकर 2023 में 11.4% हो गया है. इसमें और भी कमी आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि GST लागू होने के बाद से दरों में बड़ा बदलाव आया है और आगे इसे आगे भी घटाया जाएगा. वित्त मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि जीएसटी को तर्कसंगत बनाने पर जीओएम ने महत्वपूर्ण प्रगति की है और जीएसटी काउंसिल (GST Council) प्रमुख बदलावों पर अंतिम निर्णय लेने के करीब है.

Dharavi Project: सुप्रीम कोर्ट से गौतम अदाणी को मिली बड़ी राहत, धारावी प्रोजेक्ट पर रोक लगाने से इंकार किया, जानें पूरा मामला

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि GoM ने उत्कृष्ट कार्य किया है. फिर भी मैंने जीएसटी काउंसिल के सामने प्रस्तुत किए जाने से पहले उनके निष्कर्षों की पूरी तरह समीक्षा करने का कार्य अपने ऊपर ले लिया है. उन्होंने कहा कि, टैक्स स्लैब को तर्कसंगत (Rationalisation Of Tax Slab) बनाने के प्रोसेस में दरों को सुव्यवस्थित करना और उद्योग की महत्वपूर्ण चिंताओं का समाधान करना शामिल है.

कैलिफोर्निया के BAPS मंदिर में तोड़फोड़, दिवारों में लिखे ‘हिंदू वापस जाओं’ और एंटी इंडिया के भड़काऊ नारे, पहले भी हो चुका है हमला

बैंको में घट रही सरकार की हिस्सेदारी

निर्मला सीतारमण ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सरकारी हिस्सेदारी घटाने और ज्यादा से ज्यादा खुदरा निवेशकों (Retail Investors) की भागीदारी को प्रोत्साहित करने की सरकार की प्रतिबद्धता भी दोहराई. वित्त मंत्री ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) और माइक्रो-क्रेडिट के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि कुछ कंपनियां बेहद आक्रामक तरीके से लोन दे थीं, लेकिन RBI के हस्तक्षेप से इन्हें नियंत्रित किया गया है और स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m