रायपुर। वित्त मंत्रालय ने कोरोना की वजह से करदाताओं को आई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए इनकम टैक्स रिटर्न्स भरने की तारीख में बढ़ोतरी की है. इसमें ऑडिट और बिना टैक्स ऑडिट वालों के लिए आयकर रिटर्न्स दाखिल करने की तारीख 10 जनवरी और टैक्स ऑडिट वाले करदाताओं के लिए रिटर्न्स दाखिल करने की अंतिम तारीख 15 फरवरी निर्धारित की गई है.

छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ललित जैसिंघ ने जानकारी देते हुए बताया कि चेम्बर की ओर से इनकम टैक्स रिटर्न्स की तारीख में बढ़ोतरी के लिए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से मांग की थी. चैम्बर की ओर से जितेन्द्र बरलोटा, लालचंद गुलवानी, प्रकाश अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, दीपचंद कोटडिया ने बात रखी थी. इस पर संज्ञान लेते हुए वित्त मंत्रालय ने तारीखों में बढ़ोतरी की है.

वित्त मंत्रालय की घोषणा के अनुसार, टैक्स ऑडिट वाले मामलों में आयकर रिटर्न्स दाखिल करने की तारीख 15 फरवरी 2021, नॉन टैक्स ऑडिट वाले मामलों में 10 जनवरी 2021 की गई है. इसके अलावा टैक्स ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021, विवाद से विश्वास की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 और 2019-20 की जीएसटी एनुअल रिटर्न जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021 तय की गई है.