दिल्ली। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने तीन तलाक से पीड़ित महिलाओं को छह हजार रूपये की आर्थिक मदद करने का फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश में लगभग सात हजार महिलाएं ऐसी हैं जो तीन तलाक से प्रभावित हैं। इन महिलाओं में ज्यादातर ऐसी महिलाएं जिनके फैमिली कोर्ट में मामले विचाराधीन हैं। प्रदेश सरकार इन महिलाओं के लिए छह हजार रुपये सालाना की मदद देने के लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव लाएगी। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने पहले ही तीन तलाक से प्रभावित महिलाओं की मदद करने का ऐलान किया था।
पिछले साल सितंबर में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तीन तलाक से पीड़ित और परित्यक्ता महिलाओं के लिए 500 रुपये महीने आर्थिक सहायता की घोषणा की थी। घोषणा के अनुसार, यह सहायता महिलाओं को न्याय मिलने तक जारी रहेगी। सिर्फ महिला का पीड़ित होना ही इसके लाभ लेने का हकदार माना जाएगा। सरकार के मुताबिक उत्तर प्रदेश में ट्रिपल तलाक पीड़ित महिलाओं की संख्या करीब सात हजार है।