अमृतसर. पंजाब के संगरूर जिले के भवानीगढ़ में दो दिन पहले हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले सड़क सुरक्षा बल (SSF) के कर्मचारी हर्षवीर सिंह के परिवार को सरकार ने 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. इसके अलावा, HDFC बैंक जीवन बीमा के तहत परिवार को अतिरिक्त 1 करोड़ रुपये प्रदान करेगा. यह जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर साझा की. उन्होंने हादसे में घायल मंदीप सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, “भवानीगढ़ के बालद कैंचियां के पास कल एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. ड्यूटी पर तैनात एसएसएफ जवानों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. कर्मचारी हर्षवीर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई, और घायल कर्मचारी मंदीप सिंह का इलाज चल रहा है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.”
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “हर्षवीर सिंह के परिवार के साथ हमारी गहरी संवेदनाएं हैं. सरकार उनकी मदद के लिए प्रतिबद्ध है. परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी और HDFC बैंक जीवन बीमा के तहत 1 करोड़ रुपये की अलग से राशि प्रदान करेगा.”
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने मालवा क्षेत्र के कई इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी दी है. हाल ही में बठिंडा और बरनाला में भी सड़क हादसे हुए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें