लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना काल में दिवंगत पत्रकारों के परिजनों की आर्थिक मदद की है. सीएम योगी ने 53 पत्रकारों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कोरोना के दौरान मीडिया ने अच्छा काम किया.

दरअसल, कोरोना काल के दौरान कोविड संक्रमण के कारण 53 पत्रकारों का निधन हो गया था. जिनके परिजनों की आज सीएम योगी ने सहायता राशि देकर आर्थिक मदद की. सीएम योगी ने कहा कि पत्रकारों और हमारी सरकार का काम करने का तरीका भले ही अलग है, लेकिन हमारा लक्ष्य एक ही है और वो है समाज और देश का लोकमंगल.

सीएम योगी ने कहा हमारे देश का मीडिया स्वतंत्र है, लेकिन कोरोना काल के दौरान देश के पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से दिए गए अनुशासन के मंत्र को मीडिया ने आत्मसात किया और लोगों की जान बचाने में अपनी जान की भी परवाह नहीं की. उन्होंने कहा कि देश की 140 करोड़ की आबादी ने कोरोना जैसे संकट का डटकर मुकाबला किया और इसमें सबसे एहम भूमिका हमारे देश के मीडिया की रही.

इसे भी पढ़ें- मायावती ने क्रिसमस पर्व की बधाई दी, कहा- धर्म परिवर्तन को लेकर बवाल मचाना अनुचित

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमारे 103 पत्रकार भाई नहीं रहे, लेकिन अपनी लेखनी के माध्यम से उन्होंने जो काम किया है वो हमेशा हम सबको याद रहेगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने फ्रंटलाइन वर्करों के रूप में स्वास्थ्यकर्मियों के बाद पत्रकारों के लिए वैक्सीन लगवाने के विशेष केंद्र खोले. आने वाले समय में प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को सरकार की तरफ से आवास की सुविधा भी दी जायेगी.

इसे भी पढ़ें- UP में बढ़ा कोविड का खतरा: यहां 5 साल का बच्‍चा हुआ संक्रमित, दिल्ली भेजा गया जीनोम सिक्वेंसिंग का सैंपल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus