रायपुर। रायपुर के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्कूलिंग की परीक्षा में फर्जी मुन्ना भाईयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ओपन स्कूल की के 10 वीं 12 वीं की परीक्षा में परीक्षार्थियों के स्थान पर दूसरे लोग परीक्षा देने बैठे थे. पुलिस ने मामले में मास्टर माइंड समेत 3 मुन्ना भाईयों को गिरफ्तार किया है.

मामले का खुलासा तब हुआ जब परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और उनकी आईडी चेक की गई. प्रवेश पत्र में चिपकाई गई फोटो और नाम मुन्ना भाईयों की आईडी से जब मिलाया गया तो मामले का खुलासा हुआ.


सूचना के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची. इस पूरे फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड 1 राजस्थान और 1 बनारस का युवक है. पुलिस ने इस मामले में मास्टरमाइंड युवकों समेत 3 को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीन शिक्षा संस्थान रायपुर के BTI स्थित कार्यालय में कराई जा रही थी.