रेलवे ने रिजर्वेशन चार्ट (reservation chart) की सुविधा को ऑनलाइन कर दिया है. अब आप अपने मोबाइल पर ही यह पता कर सकते हैं कि ट्रेन के किस कोच में सीट खाली है. अभी तक रिजर्वेशन चार्ट बनने के बाद आप खाली सीटों की जानकारी रिजर्वेशन काउंटर पर ही ले सकते थे लेकिन अब यह काम मोबाइल पर ही कर सकेंगे. इसका दूसरा बड़ा फायदा ये होगा कि आपको टीटीई (TTE) के पास सीटों की जानकारी के लिए नहीं जाना होगा. यात्रियों को मोबाइल पर ही ये भी पता चल जाएगा कि किस कोच में कौन सी बर्थ खाली है. आप ऑनलाइन ही अपनी पसंदीदा सीट बुक कर सकेंगे.
IRCTC की वेबसाइट से मिलेगी जानकारी
इसके लिए आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट के होम पेज पर आपको बुक टिकट का टैब मिलेगा. इसके ठीक ऊपर पीएनआर स्टेटस और चार्ट/वैकेंसी का टैब दिखाई देगा. जब आप इस चार्ट और वैकेंसी वाले आइकॉन पर किल्क करेंगे, तो रिजर्वेशन चार्ट और जर्नी डिटेल का टैब खुल जायेगा. यहां आपको ट्रेन नंबर, स्टेशन और यात्रा की तारीख समेत बोर्डिंग स्टेशन का नाम भरना होगा. यह जानकारी भरने के बाद सर्च करने पर क्लास और कोच के आधार पर सीटों की जानकारी आपके सामने खुलकर आ जायेगी. पूरा ब्यौरा यहीं मिल जायेगा कि किस कोच में कौन-कौन सी सीट खाली हैं.
इसके बाद चार्ट वैकेंसी के आइकन पर टैप करें. फिर ट्रेन का नाम और नंबर और बोर्डिंग स्टेशन व तारीख दर्ज करें. अगर ट्रेन में सीट या बर्थ उपलब्ध रही तो इसकी डिटेल सामने आ जाएगी. यहां आप किस कोच या क्लास में कितनी बर्थ खाली हैं, इसकी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. खास बात है कि इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको IRCTC के ऐप पर लॉगिन करने की जरूरत नहीं होती है. आप बिना साइन इन किए यह जानकारी ले सकते हैं.
ध्यान में रखने वाली बात
गौरतलब है कि यह डाटा एक सिस्टम पर आधारित है. रिजर्वेशन लिस्ट से पहले चार्ट के आधार पर वेबसाइट पर डाटा अपलोड रहता है. पहला चार्ट ट्रेन खुलने से चार घंटे पहले तैयार होता है. जबकि, दूसरे चार्ट के तहत सीटों की उपलब्धता देखने का विकल्प दूसरा चार्ट तैयार होने के बाद ही मिलेगा. सीट भरने या किसी यात्री के न पहुंचने पर टीटीई यह जानकारी ऑनलाइन अपडेट करते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें