खैरागढ़. नए जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने शाला त्यागी बच्चों को पुनः स्कूल भेजने की पहल की है. वे गंडाई भ्रमण के दौरान गंगाई मंदिर दर्शन के लिए गई थी, जहां मंदिर में एक बालक से एसपी ने पूछा, कौन से कक्षा में पढ़ते हो, इस पर बालक ने स्कूल नहीं जाने की बात कही. इसके बाद एसपी ने थाने के उपनिरीक्षक रामनरेश यादव को शाला त्यागी बच्चों को चिन्हांकित कर पुनः स्कूल दाखिला करने निर्देशित किए.

एसपी शर्मा के निर्देश पर गंडाई शहर में शाला त्यागी बालकों का पता लगाने कर्मचारियों को रवाना किया गया था. इस दौरान ऐसे 10 बालकों को चिन्हांकित किया गया, जो करोना काल के समय से स्कूल जाना बंद कर दिए थे. पुलिसकर्मियों ने पालकों से मिलकर तथा संबंधित स्कूल के प्राचार्य से मुलाकात कर शाल त्यागी बच्चों का पुनः स्कूल दाखिला कराया और पालकों को समझाइश दिए कि बच्चों को नियमित स्कूल भेजकर शिक्षित बनाएं.