राम कुमार यादव, सरगुजा। अंबिकापुर यातायात पुलिस ने होली क्रॉस स्कूल के सामने से 70 से अधिक स्कूटी और बाइक को जब्त किया है. 70 से अधिक स्कूटी और मोटरसाइकिल सवारों पर चालानी कार्रवाई की गई है.

अंबिकापुर यातायात पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि 18 वर्ष से कम उम्र वाले नाबालिग छात्र-छात्राएं स्कूटी और बाइक लेकर स्कूल जा रहे हैं, जिसे देखते हुए यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है.

होली क्रॉस स्कूल के सामने रखे 70 से अधिक स्कूटी और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाने ले आई. जहां यातायात पुलिस ने मोटर व्हीकल के तहत चलानी कार्रवाई की. परिजनों को समझाइश दी गई है, जिससे कि दुर्घटना में कमी आ सके.

इधर छात्रों ने कहा कि हमारी समस्या यह है कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा कई साल से बसों को बंद कर दिया गया है, जिसकी वजह से हम स्कूटी और मोटर साइकिल लेकर स्कूल आते हैं.

साथ ही कहा कि यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन हमारी बसों की संचालन के लिए भी कोई पहल करे. बहरहाल देखना होगा कि जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन इन छात्र-छात्राओं के लिए क्या पहल करती है.