दिल्ली. पान मसाला खाकर सार्वजनिक स्थल पर थूकने के मामले में जुर्माना वसूला गया। देश के पहले वाकये के तहत गुजरात के अहमदाबाद की महानगरपालिका ने एक व्यक्ति से इसके लिए बाजाप्ता ई मेमो भेज कर 100 रुपये का जुर्माना वसूला है।

महानगरपालिका की शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, शहर के नरोडा इलाके के महेश कुमार ने कुछ समय पहले सरदार पटेल प्रतिमा मार्ग पर पान मसाला खाकर थूका था।

यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी जिसके बाद उन्हें ई चालान भेजा गया था। उन्होंने दंड की राशि वहां सिविक सेंटर में जमा करा दी। यह लोक स्वास्थ्य उपनियम का उल्लंघन है।

अहमदाबाद सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वाले लोगों पर नजर रख कर ई मेमो जारी करने वाला देश का पहला शहर है।