ग्रेटर नोएडा . ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कुत्ता-बिल्ली जैसे पालतू जानवरों को पालने की पॉलिसी को अंतिम रूप दे दिया है. लोगों से इस पर 10 नवंबर तक आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं. दिसंबर तक नीति को लागू करने की तैयारी है.
पॉलिसी के अनुसार अगर कोई पालतू कुत्ते को खुले स्थान (सार्वजनिक जगह) पर छोड़ेगा तो उसे 100 से 500 रुपये तक जुर्माना देना पड़ेगा. यदि पालतू जानवर की नसबंदी नहीं कराई तो हर माह दो हजार रुपये देने होंगे.
24 घंटे में तीस लोगों को काटकर घायल किया
मोदीनगर में आवारा कुत्तों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नगर की गोविन्दपुरी, सारा मार्ग, छोटी मार्केट कॉलोनी और गांव रोरी में 24 घंटे के अंदर कुत्तों ने तीस लोगों को काटकर घायल कर दिया. पांच दिन पहले भी एक कुत्ते ने बीस लोगों को काटा था. लोग दहशत में हैं. राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगा .