चंडीगढ़. लोग कब, क्या कर गुजरें इसका कोई भरोसा नहीं है. आदमी आजकल अपनी पसंद के लिए कुुछ भी कर गुजरने को तैयार है. इसका एक नमूना पंजाब में देखने को मिला.

यहां एक भाभी को अपने देवर के लिए सुंदर और सुशील लड़की चाहिए थी. उन मोहतरमा ने इसके लिए बकायदा एक मैट्रीमोनियल वेबसाइट की सुविधा ली. अच्छी लड़की खोजने का जिम्मा वेबसाइट को सौंपा गया. इसके लिए बकायदा 50 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस भी लड़के के घरवालों ने भरी.

तय वक्त पर कंपनी उस लड़के औऱ उसकी भाभी की पसंद की लड़की जब नहीं खोज पाया तो लड़के की भाभी ने मैट्रीमोनियल साइट को कंज्यूमर फोरम में घसीट लिया. नतीजतन कोर्ट ने 57 हजार रुपये का हर्जाना संबंधित वेबसाइट को देने का आदेश दिया.

गौरतलब है कि लड़के की भाभी ने मैट्रीमोनियल साइट वेडिंग विश से सालभर का करार किया था जिसमें कंपनी को 50 हजार रुपये देकर मनपसंद बहू उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी संबंधित साइट की थी. वेबसाइट जब अपने दावे में फेल हो गई तो लड़के की भाभी ने कंपनी पर ही केस ठोंक दिया औऱ आखिरकार कंपनी को 57 हजार का जुर्माना भरना पड़ा.