सत्यापल सिंह, रायपुर। द रेंडियंट स्कूल में एडवेंचर स्पोर्ट्स के दौरान हुई बड़ी दुर्घटना के मामले में स्कूल शिक्षा विभाग ने संज्ञान ले लिया है. हादसे की शिकार हुई बच्ची के परिजनों और जिला शिक्षाधिकारी ने स्कूल प्रबंधन के ख़िलाफ़ थाने में लिखित शिकायत की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल की प्राचार्य भावना दुबे, निदेशक समीर दुबे और एडवेंचर कंपनी के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कर ली है.

http://VIDEO : बड़ा हादसा ! द रेडियंट स्कूल में एडवेंचर नाइट कैंप के दौरान 25 फीट की ऊँचाई से गिरी बच्ची, गंभीर रूप से घायल, शिक्षा विभाग से कार्रवाई का इंतज़ार

जिला शिक्षाधिकारी जीआर चंद्रकार ने lalluram.com से बातचीत में कहा कि मैं अभी एम्स अस्पताल में हूँ. बच्ची की हालत ख़तरे से बाहर है. हमने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट लिखा दी है. बुधवार को इस पूरे मामले में प्रबंधन को नोटिस भेजकर जवाब लिया जाएगा. जवाब संतोषप्रद नहीं मिलने पर मान्यता खत्म करने की कार्यवाही की जाएगी. प्राथमिक तौर पर पालकों से मिली जानकारी और सामने आए वीडियो से स्पष्ट है कि स्कूल प्रबंधन ने सुरक्षा में व्यापक लापरवाही बरती है.