नरेश शर्मा, रायगढ़। रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लॉक स्थित ग्राम छिछोर उमरिया के धान खरीदी केंद्र में हंगामे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. पूर्व विधायक प्रकाश नायक और उनके समर्थकों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत पुसौर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में नायक के साथ गए 8 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. इस घटना के बाद रायगढ़ के पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने सफाई दी है.

पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि आज वे कांग्रेस के पोल खोल योजना के तहत छिछोर उमरिया गए थे. किसानों ने शिकायत की थी कि ज्यादा धान ले रहे हैं. ऐसे में धान उर्पाजन केंद्र का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि 40 किलो 700 ग्राम की जगह 42, 43, 44, 59 किलो तक धान मिला. उसके खिलाफ आवाज बुलंद किया. मारपीट का जो आरोप लगाया जा रहा है वह निराधार है.

पूर्व विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. मारपीट नहीं किया गया है. जरूर ऊंची आवाज में बात किया था. सीसीटीवी फूटेज देखा जा सकता है.

वहीं जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कल देर शाम ग्राम छिछोर उमरिया के फड़ प्रभारी द्वारा की गई शिकायत के बाद रायगढ़ के पूर्व विधायक व अन्य 8 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.

बता दें कि घटना सोमवार दोपहर को हुई, जब पूर्व विधायक प्रकाश नायक कांग्रेस की ‘पोल खोल योजना’ के तहत किसानों की शिकायतों पर छिछोर उमरिया के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे. किसानों ने आरोप लगाया था कि धान की नापतौल में गड़बड़ी की जा रही है और उनसे अधिक मात्रा में धान लिया जा रहा है.