दिल्ली नगर निगम (MCD) के सदन में हंगामा करने को लेकर शनिवार को दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों के खिलाफ FIR दर्ज किया है. बता दें कि हंगामे की शिकायत शुक्रवार को दोनों पार्टियों ने एक दूसरे के खिलाफ की थी. जिसके बाद पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

बता दें कि मेयर के दोबारा चुनाव के आदेश देने के बाद मारपीट हुई थी. महापौर शैली ओबेरॉय ने कमेटी के 6 मेंबर के चुनाव दोबारा कराने के आदेश दिए थे. मेयर के इस फैसले का असर लगातार 2 दिन तक दिखा। दोन दिन तक सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ था. इससे पहले भी शुक्रवार को AAP और भाजपा पार्षदों के बीच मारपीट हुई थी. हंगामे की शुरुआत तब हुई, जब मेयर शैली ओबेरॉय ने एक वोट को अमान्य घोषित कर रिकाउंटिंग का आदेश दिया.

हाईकोर्ट की शरण में भाजपा पार्षद

इधर मेयर ने आदेश दिया उधर भाजपा के पार्षद नारेबजी करने लगे. जिसपर सत्तारूढ़ AAP के पार्षदों ने भी बीजेपी का विरोध शुरू कर दिया। सदन में खूब हंगामा हुआ. जिसके बाद भाजपा की दो पार्षदों ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया.