कुमार इंदर, जबलपुर। साउथ इंडस्ट्री की बड़ी एक्ट्रेस नयनतारा सिर्फ दक्षिण सिनेमा में ही नहीं बल्कि भारतीय सिनेमा में भी काफी चर्चित हैं। मगर कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली नयनतारा का जबलपुर में विरोध देखने को मिला है। उनकी आगामी फिल्म ‘अन्‍नपूर्णी’ को लेकर हिन्दूवादी संगठन ने ओमती थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

खूनी संघर्ष में 1 की मौत: दो पक्षों में पानी भरने को लेकर हुआ विवाद, परिजनों ने शव रखकर किया चक्काजाम, 4 आरोपी गिरफ्तार

हिंदूवादी संगठन का आरोप है कि नयनतारा की फिल्म ‘अन्नपूर्णी’ में भगवान श्रीराम का अपमान किया गया है। इससे हिंदू समुदाय की भावना आहत हुई है। उन्होंने निर्माता-निर्देशक पर धार्मिक भावनाएं भड़काने और लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद फिल्म के निर्माता, निर्देशक के खिलाफ धारा 153 और 34 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। 

ये रिश्ता दिल का है…तेलंगाना में भी मामा-मामा: स्कूली छात्राओं ने लगाए नारे, शिवराज सिंह ने दिया आशीर्वाद, बेटियों ने कहा Thank You Mama Ji

क्या है पूरा मामला   

नेटफ्लिक्स में रिलीज हुई फिल्म ‘अन्नपूर्णा’ में मेकर्स ने वाल्मीकि रामायण का जिक्र कर जो श्लोक पेश किया है उसका मतलब ये है कि, वनवास के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता को जब भूख लगती थी तो वो जानवरों का शिकार करते थे और उन्हे खा जाते थे। फिल्म के डायरेक्टर ने भगवान राम, लक्ष्मण और सीता को मांसाहारी साबित किया है उसे तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। इसी मामले को लेकर हिंदू समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई है और फिल्म मेकर्स सहित फिल्म के पूरी स्टारकास्ट पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus