नई दिल्ली. सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में पुलिस द्वारा की जा रही जांच के बीच उनके पति पूर्व मंत्री व सांसद शशि थरुर के जांच से जुड़ी संवेदनशील सामग्री की चोरी का आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को रिपब्लिक न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी पर एफआईआर दर्ज किए जाने का आदेश दिया है.
मेट्रोपोलेटिन मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र सिंग ने 21 जनवरी को आदेश दिया था, जिसे शुक्रवार को अपलोड किया गया है. आदेश में संबंधित एसएचओ से एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच करने का निर्देश दिया, क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि अरनब के पास कैसे जांच से जुड़े दस्तावेज पहुंचे हैं. वहीं शशि थरुर के अधिवक्ता विकास पाहवा ने न्यायालय को बताया कि सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच के दौरान पुलिस ने दिवंगत से जुड़ी अनेक सामग्री एकत्रित करने के साथ शिकायतकर्ता (शशि थरुर) और उनके सहयोगी नारायण सिंह का बयान दर्ज किया था. ये सभी दस्तावेज और सामग्री संवेदनशील सामग्री थे, जो केवल जांच टीम के पास थे.
अधिवक्ता ने कहा कि आरोपियों ने अपने न्यूज चैनल की व्यूवरशिप बढ़ाने के लिए प्रार्थी के खिलाफ जबरिया और संगीन किस्म के आरोप लगाए. न्यायालय ने पाया कि शशि शरुर ने संगीन इल्जामों की वजह से पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट में न्यूज चैनल और अरनब गोस्वामी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर रहे हैं. प्राथी ने आरोप लगाया कि चैनल पर दिखाई गई सामग्री दिल्ली पुलिस की आंतरिक नोटिंग्स का हिस्सा है. आरोप लगाया गया कि इन संवेदनशील सामग्रियों को नाजायज तरीके से हासिल कर चैनल में प्रसारित किया गया है.