इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में वन विभाग की टीम पर अटैक करने वाले हमलावरों पर मामला दर्ज किया गया है। डीएफओ ने बताया कि आरोपियों की पहचान हो गई है, जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। दरअसल, सोमवार (12 मई) को फॉरेस्ट टीम पर ग्रामीणों ने पत्थर और लाठी डंडे से हमला किया था।

खंडवा में एक बार फिर जंगल के अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की टीम पर हमला किया। यह हमला खालवा थाना क्षेत्र के नागोतार गांव के पास हुआ। जिसमें भिलाईखेड़ा और नागोतार गांव के बीच जंगल में कुछ अतिक्रमणकारी वन भूमि को ट्रैक्टर से पलटकर जमीन तैयार कर रहे थे। दो दिन पहले वहां ट्रैक्टर से खेती योग्य जमीन बनाई गई थी। इसी बात की सूचना पर वन विभाग की टीम ट्रैक्टर जब्द करने पहुंची थी।

ये भी पढ़ें: खंडवा में वन विभाग की टीम पर हमला: जमकर बरसाए लाठी-डंडे और पत्थर, दो से तीन वनकर्मी घायल

ट्रैक्टर जब्त करने के दौरान किया था हमला

ट्रैक्टर अपने कब्जे में लेकर शाम के समय वन विभाग की टीम जब रेंज ऑफिस पहुंच रही थी उसी समय लगभग 10 से ज्यादा अतिक्रमणकरियों ने पत्थर और लाठी डंडे से वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया और ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए। वन विभाग के अधिकारी इस घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज करवाने खालवा थाने पहुंचे थे। जहां आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें: मंत्री के PA पर हमला करने वाला हमलावर नहीं सुरक्षित: जेल में कैदी पर बंदी ने किया अटैक, सुरक्षा कर्मियों ने बचाई जान

DFO ने कही ये बात

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर वन विभाग के डीएफओ राकेश डामोर ने बताया कि अतिक्रमणकारियों में महिलाएं भी थी। जिन्होंने वन विभाग की टीम पर हमला बोला और ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए। आरोपियों की पहचान हो गई है, थाने में मामला भी दर्ज करवा दिया गया है। अपराध को अंजाम देने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। खालवा पुलिस को आरोपी की पहचान बता दी गई, जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H