FIR Against Amit Malviya: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के उत्तर दिनाजपुर में औरत के साथ बीच सड़क पर तालिबानी तरीके से पिटाई का वीडियो वायरल मामले में बीजेपी आईटी सेल (BJP IT Cell) के प्रमुख अमित मालवीय और सीपीएम नेता मोहम्मद सलीम के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। FIR वीडियो में दिख रही पीड़ित महिला ने ही कराया है। पीड़ित महिला का आरोप है कि उसकी मर्जी के बिना वीडियो बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर डाला गया। इस हरकत से उसकी बदनामी हुई है। ऐसे में पीड़ित औरत ने पुलिस से कार्रवाई की माग की है।

Supreme Court: …जब ‘बनियान’ पहनकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में आ गया शख्स, फिर उसके साथ हुआ जीवन में कभी न भूलने वाला वाक्या

पीड़िता ने अपना वीडियो वायरल होने के खिलाफ 30 जून को चोपड़ा थाने (Chopra case) में शिकायत दर्ज कराई थी। उसी रात उस शिकायत के आधार पर चोपड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने अमित मालवीय और सलीम के खिलाफ आईटी एक्ट की धारा 66ए/66ई/ और 67ए के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले के दस्तावेज सामने आते ही चोपड़ा एक बार फिर सुर्खियों में है।

हेमंत सोरेन से फिर छिन सकती है CM की कुर्सी! ED ने किया खेला?- Hemant Soren

मामले पर पुलिस ने कहा है कि “चोपड़ा मारपीट मामले की पीड़ित महिला की लिखित शिकायत के आधार पर अमित मालवीय और मोहम्मद सलीम के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। ” अमित मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज होने के तुरंत बाद, भाजपा ने ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बयान दिया है और TMC पर महिला को ‘डराने’ का इल्जाम लगाया है।

PM Modi Russia Visit: पुतिन ने PM मोदी को लगाया गले, प्राइवेट घर में रखा डिनर… खाने में प्रधानमंत्री को दिए कई तरह के पकवान, See Video

संदेशखली से लेकर चोपड़ा तक, कुछ भी नहीं बदलाः अमित मालवीय

पश्चिम बंगाल सरकार पर तीखा हमला करते हुए, भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, “संदेशखली से लेकर चोपड़ा तक, कुछ भी नहीं बदला है। ममता बनर्जी शेख शाहजहां और तजेमुल इस्लाम (उर्फ जेसीबी) जैसे अपराधियों को बचा रही है। वह राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए बलात्कार, यौन उत्पीड़न और अब सार्वजनिक रूप से कोड़े मारने के पीड़ितों का इस्तेमाल कर रही हैं। केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने दावा किया, “चोपड़ा मामले में महिला पीड़ित को डरा-धमकाकर भाजपा के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

मॉस्को पहुंचे PM Modi तो Rahul Gandhi ने पूछा- नरेंद्र मोदी मणिपुर कब जाएंगे?

जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि 30 जून को सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल का एक वीडियो वाय़रल हुआ था। वीडियो में एक शख्स महिला और युवक को बीच सड़क पर तालिबानी तरीके से मारते हुए दिखा था।  वहीं मौजूद लोगों की भीड़ बस तमाशा देख रही है। कोई भी शख्स उन दोनों को बचाने के लिए सामने नहीं आया। बीजेपी नेता मालवीय ने भी वीडियो शेयर करते हुए दावा किया था कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर के लक्ष्मीकांतपुर का है।

‘ममता राज’ में महिला को तालिबानी सजाः बीच सड़क पर महिला की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल, लोग देखते रहे तमाशा- West Bengal Viral Video

बीजेपी आईटी सेल के हेड ने आरोप लगाते हुए कहा था वीडियो में जो लड़का एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है, उसका नाम तजेमुल है, जो इलाके में जेसीबी के नाम से मशहूर है। वह अपनी इंसाफ सभा के जरीए तुरंत जस्टिस देने के लिए इलाके में प्रसिद्ध है। उन्होंने आरोप लगाया कि तजमेल टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान का करीबी है।

नाबालिग गर्लफ्रेंड का गैंगरेप करवाने के बाद दी ऐसी मौत, जिसे सुनकर आपका कलेजा फट पड़ेगा- Shreya Murder Case

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H