शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर – बिलासपुर जिले के नगर पंचायत बिल्हा के भाजपा पार्षद देवव्रत साहू और उनके साथियों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में अपराध दर्ज किया गया है। देवव्रत साहू और उनके पांच साथियों के खिलाफ धारा 188 के तहत बिल्हा थाने में अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 13 अप्रैल को पार्षद देवव्रत साहू ने एक मकान में मुर्गा पार्टी का आयोजन किया और इस पार्टी में अपने कुछ खास मित्रों को आमंत्रित किया। पार्टी के दौरान सभी ने मुर्गा के साथ साथ शराब का सेवन किया। इस दौरान इन लोगों ने फोटोशूट किया और वीडियो भी बनाया और इसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया में फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद यह जानकारी पुलिस तक पहुंची और इस पर बिल्हा टीआई ने मामले की जांच कराई । जांच में यह बात सही साबित हुई कि लॉकडाउन के दौरान भाजपा पार्षद ने नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए मुर्गा और शराब की पार्टी की । आरोप सही पाए जाने पर भाजपा पार्षद देवव्रत साहू और उनके साथियों के खिलाफ बिल्हा थाने में धारा 188 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
जनप्रतिनिधि द्वारा जिस तरह से लाकडाउन का खुलेआम उल्लंघन किया गया और इसे सोशल मीडिया में वायरल किया गया, इस बात पर लोग भाजपा पार्षद की जमकर आलोचना कर रहे हैं । सोशल मीडिया में भी लोग पार्षद के इस कृत्य के खिलाफ लगातार कमेंट कर रहे हैं।