शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्णा घाडगे पर एफआईआर दर्ज की गई है। घाडगे ने हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी दी थी। साथ ही आरिफ मसूद को पाकिस्तानी एजेंट कहा था।
बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्णा घाडगे पर भोपाल के जहांगीराबाद थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। घाडगे ने बीते रविवार को भोपाल में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी दी थी। आरिफ मसूद के करीबी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जहांगीराबाद के अध्यक्ष यशवंत यादव ने बताया कि विधायक को कृष्णा घाडगे ने एक चल समारोह में जान से मारने की धमकी दी थी। उन्होंने पूरे मुस्लिम समुदाय को धमकी दी और बदनाम करने की बात कही थी। इसे लेकर FIR दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को फिर धमकीः बीजेपी नेता ने बताया पाकिस्तानी एजेंट, दिग्विजय सिंह ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की
कृष्णा घाडगे ने कही थी ये बात
27 अप्रैल को भोपाल के जहांगीराबाद चौराहे पर हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा के मंच पर बीजेपी नेता कृष्णा घाडगे ने कहा था कि ‘पहलगाम में जो हमारे भारतीयों का नरसंहार किया गया। एक जाति का नाम लेकर और जाति पूछकर उनको मारा गया है। हम भी अब अपनी जाति बताकर मारेंगे… कुत्तों को।
ये भी पढ़ें: ‘कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और समर्थकों को यहीं मारा जाएगा’: BJP नेता का विवादित बयान, कहा- पाकिस्तान के एजेंटों को बताएंगे हिंदू कौन है…
कृष्णा घाडगे ने कहा था कि ‘ये विषय पाकिस्तान का नहीं हैं। उस पाकिस्तान के एजेंट इसी चौराहे पर खड़े होकर सुन रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं अब तुम भोपाल में हंगामा कर के दिखाओ। आरिफ मसूद चोर और उसके अनुयायियों को जो हमारे धर्म का विरोध करेंगे उन कुत्तों को छोड़ेंगे नहीं, यहीं पर मारेंगे।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें