दिल्ली. मशहूर कार निर्माता कंपनी हुंडई पर देश में पहली बार एफआईआर दर्ज की गई है. कार कंपनी के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर दर्ज की गई है.

दिल्ली पुलिस ने हुंडई मोटर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करने के चलते ये एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल कंपनी ने ग्राहकों से एक खास कंपनी की सीएनजी किट खरीदने को कहा था. कंपनी ने ऐसा न करने वालों को गाड़ी की वारंटी नहीं देने की बात कही थी.

जिसके चलते एक ग्राहक की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने कंपनी के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया है. अब कंपनी ने कहा है कि वह इस मामले से निपटने के लिए जरूरी कदम उठा रही है.